ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Sep 16, 2020, 7:23 PM IST

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top-10
10 बड़ी खबरों पर एक नजर

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पूर्वी लद्दाख में आर-पार की जंग को तैयार भारतीय सेना : उत्तरी कमान

सेना ने एक बयान में कहा कि शारीरिक और मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत भारतीय सैनिकों के मुकाबले अधिकतर चीनी सैनिक शहरी इलाकों से आते हैं. वे जमीनी हालात की दिक्कतों से वाकिफ नहीं होते और लंबे समय तक तैनात रहने के आदी भी नहीं होते. सेना की उत्तरी कमान के मुख्यालय ने ये बातें चीन के आधिकारिक मीडिया प्लेटफॉर्म ग्लोबल टाइम्स की उस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कही, जिसमें कहा गया था कि भारत सर्दियों में प्रभावी ढंग से लड़ाई नहीं लड़ पाएगा.

2. पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर पिछले 20 दिन में तीन बार हुई फायरिंग

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच तनाव कम होता नहीं दिख रहा है. भारत-चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर पिछले 20 दिनों में कम से कम तीन बार फायरिंग की घटना हो चुकी है.

3. दिल्ली हिंसा : 15 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, उमर खालिद का नाम नहीं

दिल्ली दंगों के मामले में दिल्ली पुलिस ने करीब 18 हजार पन्नों की चार्जशीट कड़कड़डूमा कोर्ट में दाखिल की है. बता दें कि चार्जशीट में करीब 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है.

4. 2020 अंत तक 10 करोड़ कोरोना वैक्सीन भारत को देगा रूस

आरडीआईएफ और डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड ने भारत में स्पूतनिक वी वैक्सीन के नैदानिक ​​परीक्षण (क्लीनिकल ट्रायल) और वितरण पर सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की है. भारत में सरकार से मंजूरी मिलने के बाद आरडीआईएफ डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड को वैक्सीन की आपूर्ति करेगा. वैक्सीन का वितरण 2020 के अंत में शुरू हो सकता है.

5. मानसून सत्र : लॉकेट चटर्जी बोलीं- खतरे में प. बंगाल, बन रहा पुराना कश्मीर

लोकसभा के मानसूत्र सत्र में हुगली से भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी कहा कि पश्चिम बंगाल खतरे में है और पुराना कश्मीर बन रहा है. लॉकडाउन के दौरान हुगली में दंगा हुआ. यह दंगा तीन दिन तक चला. मैं और अर्जुन सिंह ने वहां जाने की कोशिश की लेकर जाने नहीं दिया गया.

6. पाक ने एक साल में 176 बार की घुसपैठ करने की कोशिश

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में पिछले 12 महीनों में 176 बार घुसैपठ करने की कोशिश की है. वहीं आतंकवादियों ने 111 बार सीमा पार से घुसपैठ की. वहीं इस साल एक मार्च से 31 मार्च तक जम्मू-कश्मीर में 138 आतंकवादी मारे गए और इस अवधि में सीमापार से गोलीबारी में 50 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए.

7. बाबरी विध्वंस मामले में 30 सितंबर को आएगा फैसला

स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में फैसला सुनाने की तारीख तय कर दी है. लखनऊ की विशेष अदालत 30 सितंबर को अपना फैसला सुनाएगी.

8. भारत-चीन तनाव के बीच भारतीय सेना ने तैयार कीं बोफोर्स तोपें

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच तल्खी बढ़ गई है. किसी भी स्थिति से निबटने के लिए भारतीय सेना अपने हथियारों को तैयार कर रही है. इसी बीच सेना बोफोर्स होवित्जर तोपों को युद्ध के लिए तैयार कर रही है. सेना के इंजीनियर 155 मिमी बोफोर्स तोपों की सर्विसिंग कर रहे हैं.

9. संयुक्त राष्ट्र में भारत : पाकिस्तान में हिंदुओं, सिखों और इसाइयों पर जुल्म

एचआरसी में पाकिस्तान काे जवाब देते हुए भारतीय कूटनीतिज्ञ ने कहा कि भारत सहित कोई भी देश किसी ऐसे देश से मानवाधिकारों पर बेवजह का व्याख्यान सुनने का हकदार नहीं है, जिसने अपने धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों पर लगातार जुल्म किए हैं, जो आतंकवाद का गढ़ है, जिसने संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधित सूची में डाले गए व्यक्तियों को पेंशन दी हो और जिसके पास एक ऐसा प्रधानमंत्री है, जो जम्मू-कश्मीर में लड़ने के लिए हजारों आतंकवादियों को प्रशिक्षित करने की बात गर्व से स्वीकार करता है.

1o. केरल गोल्ड स्मगलिंग केस : केटी जलील के खिलाफ प्रदर्शन जारी

केरल के गोल्ड स्मगलिंग केस में जलील की कथित संलिप्तता को लेकर प्रदर्शन जारी है. इस मामले को लेकर केटी जलील कांग्रेस, यूडीएफ और भाजपा के निशाने पर हैं और विपक्ष जलील के विरोध में राज्यभर में प्रदर्शन कर रहा है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पूर्वी लद्दाख में आर-पार की जंग को तैयार भारतीय सेना : उत्तरी कमान

सेना ने एक बयान में कहा कि शारीरिक और मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत भारतीय सैनिकों के मुकाबले अधिकतर चीनी सैनिक शहरी इलाकों से आते हैं. वे जमीनी हालात की दिक्कतों से वाकिफ नहीं होते और लंबे समय तक तैनात रहने के आदी भी नहीं होते. सेना की उत्तरी कमान के मुख्यालय ने ये बातें चीन के आधिकारिक मीडिया प्लेटफॉर्म ग्लोबल टाइम्स की उस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कही, जिसमें कहा गया था कि भारत सर्दियों में प्रभावी ढंग से लड़ाई नहीं लड़ पाएगा.

2. पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर पिछले 20 दिन में तीन बार हुई फायरिंग

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच तनाव कम होता नहीं दिख रहा है. भारत-चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर पिछले 20 दिनों में कम से कम तीन बार फायरिंग की घटना हो चुकी है.

3. दिल्ली हिंसा : 15 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, उमर खालिद का नाम नहीं

दिल्ली दंगों के मामले में दिल्ली पुलिस ने करीब 18 हजार पन्नों की चार्जशीट कड़कड़डूमा कोर्ट में दाखिल की है. बता दें कि चार्जशीट में करीब 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है.

4. 2020 अंत तक 10 करोड़ कोरोना वैक्सीन भारत को देगा रूस

आरडीआईएफ और डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड ने भारत में स्पूतनिक वी वैक्सीन के नैदानिक ​​परीक्षण (क्लीनिकल ट्रायल) और वितरण पर सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की है. भारत में सरकार से मंजूरी मिलने के बाद आरडीआईएफ डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड को वैक्सीन की आपूर्ति करेगा. वैक्सीन का वितरण 2020 के अंत में शुरू हो सकता है.

5. मानसून सत्र : लॉकेट चटर्जी बोलीं- खतरे में प. बंगाल, बन रहा पुराना कश्मीर

लोकसभा के मानसूत्र सत्र में हुगली से भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी कहा कि पश्चिम बंगाल खतरे में है और पुराना कश्मीर बन रहा है. लॉकडाउन के दौरान हुगली में दंगा हुआ. यह दंगा तीन दिन तक चला. मैं और अर्जुन सिंह ने वहां जाने की कोशिश की लेकर जाने नहीं दिया गया.

6. पाक ने एक साल में 176 बार की घुसपैठ करने की कोशिश

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में पिछले 12 महीनों में 176 बार घुसैपठ करने की कोशिश की है. वहीं आतंकवादियों ने 111 बार सीमा पार से घुसपैठ की. वहीं इस साल एक मार्च से 31 मार्च तक जम्मू-कश्मीर में 138 आतंकवादी मारे गए और इस अवधि में सीमापार से गोलीबारी में 50 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए.

7. बाबरी विध्वंस मामले में 30 सितंबर को आएगा फैसला

स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में फैसला सुनाने की तारीख तय कर दी है. लखनऊ की विशेष अदालत 30 सितंबर को अपना फैसला सुनाएगी.

8. भारत-चीन तनाव के बीच भारतीय सेना ने तैयार कीं बोफोर्स तोपें

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच तल्खी बढ़ गई है. किसी भी स्थिति से निबटने के लिए भारतीय सेना अपने हथियारों को तैयार कर रही है. इसी बीच सेना बोफोर्स होवित्जर तोपों को युद्ध के लिए तैयार कर रही है. सेना के इंजीनियर 155 मिमी बोफोर्स तोपों की सर्विसिंग कर रहे हैं.

9. संयुक्त राष्ट्र में भारत : पाकिस्तान में हिंदुओं, सिखों और इसाइयों पर जुल्म

एचआरसी में पाकिस्तान काे जवाब देते हुए भारतीय कूटनीतिज्ञ ने कहा कि भारत सहित कोई भी देश किसी ऐसे देश से मानवाधिकारों पर बेवजह का व्याख्यान सुनने का हकदार नहीं है, जिसने अपने धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों पर लगातार जुल्म किए हैं, जो आतंकवाद का गढ़ है, जिसने संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधित सूची में डाले गए व्यक्तियों को पेंशन दी हो और जिसके पास एक ऐसा प्रधानमंत्री है, जो जम्मू-कश्मीर में लड़ने के लिए हजारों आतंकवादियों को प्रशिक्षित करने की बात गर्व से स्वीकार करता है.

1o. केरल गोल्ड स्मगलिंग केस : केटी जलील के खिलाफ प्रदर्शन जारी

केरल के गोल्ड स्मगलिंग केस में जलील की कथित संलिप्तता को लेकर प्रदर्शन जारी है. इस मामले को लेकर केटी जलील कांग्रेस, यूडीएफ और भाजपा के निशाने पर हैं और विपक्ष जलील के विरोध में राज्यभर में प्रदर्शन कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.