ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 7:08 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. LIVE : भाजपाई राज्यपाल से मिले, कैबिनेट बैठक में गहलोत ने बनाई रणनीति

राजस्थान में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल कलराज मिश्रा से मुलाकात की. इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पुनिया ने की.

2. राजस्थान संकट : संविधान विशेषज्ञ से समझें अदालत में कैसे होगा निपटारा

राजस्थान में कांग्रेस के बागी विधायकों ने विधानसभा स्पीकर द्वारा अयोग्यता नोटिस जारी करने के खिलाफ अदालत का रुख किया है. हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने बागी विधायकों की याचिका को स्वीकार कर लिया है. अब सभी की निगाहें अदालत के फैसले पर हैं.

3. बिहार : पूरी तरह से बाढ़ में डूबा पश्चिम चंपारण जिले का यह गांव

बिहार के पश्चिम चंपारण (बेतिया) जिले में गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण इलाके के गांवों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. मझौलिया के रमपुरवा महनवा पंचायत के महनवा गांव पूरी तरह से बाढ़ के चपेट में है. दूर-दूर तक पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. पूरा गांव टापू में तब्दिल हो गया है. इसके साथ ही गोपलगंज और दरभंगा जिले का भी बाढ़ से बुरा हाल है.

4. महाराष्ट्र में 8200 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, 93 की मौत

कोविड-19 पाबंदियां लागू कराने के दौरान महाराष्ट्र में 8,200 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. इनमें से 6,314 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं.

5. महाराष्ट्र : कोरोना मरीजों की मदद करेगा 'कोविड रिस्ट बैंड ट्रैकर'

नागपुर एम्स, ट्रिपल आईटी नागपुर और आईआईटी जोधपुर ने मिलकर कोरोना पॉजिटिव रोगियों के स्वास्थ्य को रिकॉर्ड करने के लिए एक ट्रैकर का आविष्कार किया है. जिसका नाम 'कोविड रिस्ट बैंड ट्रैकर' रखा गया है. इस डिवाइस की मदद से मरीज के स्वास्थ्य की सारी जानकारी डॉक्टर तक पहुंच जाएगी.

6. राजस्थान : गहलोत के बेटे ने संभाला मोर्चा, पायलट के खिलाफ लहराए पोस्टर

विधानसभा सत्र बुलवाने के लिए कांग्रेस ने अब दबाव की राजनीति शुरू कर दी है. पार्टी की ओर से आज पूरे राजस्थान में धरना प्रदर्शन किया गया. ऐसे में कभी जिस मुख्यालय पर सचिन पायलट के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस ने धरना दिया था. आज उसी यूथ कांग्रेस के मुख्यालय में पायलट के चेहरे पर क्रॉस लगे पोस्टर लहराए गए. इस दौरान अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत भी मौजूद रहे.

7. बिहार : लॉकडाउन में रिक्शा चलाने को मजबूर हुई सासाराम की नंदिनी

लॉकडाउन के दौरान हजारों मजदूरों की जिंदगी मुश्किल भरे दौर से गुजर रही है. उनके पास कोई रोजगार नहीं है. वहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अपने घरों में बंद रहना भी जरूरी है. लेकिन रोजी-रोटी के लिए लंबे समय तक घर में भी बंद नहीं रह सकते हैं.

8. कर्नाटक : लाइनमैन को लगा बिजली का तेज झटका, बाल-बाल बचा

कर्नाटक में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक लाइनमैन बिजली के खंभे पर तार ठीक करने के लिए चढ़ा हुआ था. तभी उसे बिजली का तेज झटका लगता है, लेकिन वह बाल-बाल बच जाता है. हालांकि, करंट लगने से लाइनमैन के कपड़े और शरीर के कुछ हिस्से झुलस गए.

9. कर्नाटक : नाबालिग बेटी से हाथापाई में व्यक्ति को लगा चाकू, मौत

शराब के नशे में धुत व्यक्ति रात एक बजे के आस-पास की-बोर्ड के बटन से आवाज करने लगा, तो बेटी ने वॉल्यूम कम करने को कहा. इसके बाद शख्स ने बच्ची को मारने के लिए चाकू निकाला. बेटी ने शख्स को जोर से धक्का दिया और खुद को कमरे में बंद कर लिया. इसके बाद चाकू शख्स की छाती पर जा लगा. खून इतना बह चुका था कि थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई.

10. तमिलनाडु में दो लाख से अधिक संक्रमित, दिल्ली में 24 घंटे 2137 स्वस्थ

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 6,988 मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में इस दौरान 89 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं संक्रमितों की संख्या 2,06,737 हो गई है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. LIVE : भाजपाई राज्यपाल से मिले, कैबिनेट बैठक में गहलोत ने बनाई रणनीति

राजस्थान में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल कलराज मिश्रा से मुलाकात की. इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पुनिया ने की.

2. राजस्थान संकट : संविधान विशेषज्ञ से समझें अदालत में कैसे होगा निपटारा

राजस्थान में कांग्रेस के बागी विधायकों ने विधानसभा स्पीकर द्वारा अयोग्यता नोटिस जारी करने के खिलाफ अदालत का रुख किया है. हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने बागी विधायकों की याचिका को स्वीकार कर लिया है. अब सभी की निगाहें अदालत के फैसले पर हैं.

3. बिहार : पूरी तरह से बाढ़ में डूबा पश्चिम चंपारण जिले का यह गांव

बिहार के पश्चिम चंपारण (बेतिया) जिले में गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण इलाके के गांवों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. मझौलिया के रमपुरवा महनवा पंचायत के महनवा गांव पूरी तरह से बाढ़ के चपेट में है. दूर-दूर तक पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. पूरा गांव टापू में तब्दिल हो गया है. इसके साथ ही गोपलगंज और दरभंगा जिले का भी बाढ़ से बुरा हाल है.

4. महाराष्ट्र में 8200 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, 93 की मौत

कोविड-19 पाबंदियां लागू कराने के दौरान महाराष्ट्र में 8,200 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. इनमें से 6,314 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं.

5. महाराष्ट्र : कोरोना मरीजों की मदद करेगा 'कोविड रिस्ट बैंड ट्रैकर'

नागपुर एम्स, ट्रिपल आईटी नागपुर और आईआईटी जोधपुर ने मिलकर कोरोना पॉजिटिव रोगियों के स्वास्थ्य को रिकॉर्ड करने के लिए एक ट्रैकर का आविष्कार किया है. जिसका नाम 'कोविड रिस्ट बैंड ट्रैकर' रखा गया है. इस डिवाइस की मदद से मरीज के स्वास्थ्य की सारी जानकारी डॉक्टर तक पहुंच जाएगी.

6. राजस्थान : गहलोत के बेटे ने संभाला मोर्चा, पायलट के खिलाफ लहराए पोस्टर

विधानसभा सत्र बुलवाने के लिए कांग्रेस ने अब दबाव की राजनीति शुरू कर दी है. पार्टी की ओर से आज पूरे राजस्थान में धरना प्रदर्शन किया गया. ऐसे में कभी जिस मुख्यालय पर सचिन पायलट के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस ने धरना दिया था. आज उसी यूथ कांग्रेस के मुख्यालय में पायलट के चेहरे पर क्रॉस लगे पोस्टर लहराए गए. इस दौरान अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत भी मौजूद रहे.

7. बिहार : लॉकडाउन में रिक्शा चलाने को मजबूर हुई सासाराम की नंदिनी

लॉकडाउन के दौरान हजारों मजदूरों की जिंदगी मुश्किल भरे दौर से गुजर रही है. उनके पास कोई रोजगार नहीं है. वहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अपने घरों में बंद रहना भी जरूरी है. लेकिन रोजी-रोटी के लिए लंबे समय तक घर में भी बंद नहीं रह सकते हैं.

8. कर्नाटक : लाइनमैन को लगा बिजली का तेज झटका, बाल-बाल बचा

कर्नाटक में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक लाइनमैन बिजली के खंभे पर तार ठीक करने के लिए चढ़ा हुआ था. तभी उसे बिजली का तेज झटका लगता है, लेकिन वह बाल-बाल बच जाता है. हालांकि, करंट लगने से लाइनमैन के कपड़े और शरीर के कुछ हिस्से झुलस गए.

9. कर्नाटक : नाबालिग बेटी से हाथापाई में व्यक्ति को लगा चाकू, मौत

शराब के नशे में धुत व्यक्ति रात एक बजे के आस-पास की-बोर्ड के बटन से आवाज करने लगा, तो बेटी ने वॉल्यूम कम करने को कहा. इसके बाद शख्स ने बच्ची को मारने के लिए चाकू निकाला. बेटी ने शख्स को जोर से धक्का दिया और खुद को कमरे में बंद कर लिया. इसके बाद चाकू शख्स की छाती पर जा लगा. खून इतना बह चुका था कि थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई.

10. तमिलनाडु में दो लाख से अधिक संक्रमित, दिल्ली में 24 घंटे 2137 स्वस्थ

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 6,988 मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में इस दौरान 89 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं संक्रमितों की संख्या 2,06,737 हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.