ETV Bharat / bharat

कांग्रेस अपना सत्यानाश खुद कर रही है : टॉम वडक्कन - bjp alliance in kerala

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे टॉम वडक्कन ने भाजपा में शामिल होने के बाद आने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी.

टॉम वडक्कन.
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 4:35 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले टॉम वडक्कन ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ऐसी कांग्रेस कभी नहीं देखी है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस खुद अपना सत्यानाश करने पर तुली हुई है.

राहुल गांधी द्वारा प्रतिक्रिया पर वडक्कन ने कहा कि वह बड़े नेता होंगे, लेकिन जनता सब जानती है. उन्होंने कहा कि जैसी कांग्रेस आज है, वैसी कभी नहीं देखी है. आने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की सीटें बढ़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए हालत बहुत नाजुक है.

टॉम वडक्कन से बातचीत

बता दें, पूर्व कांग्रेस नेता गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाते थे.

चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा कोई इरादा नहीं है और चुनाव लड़ना है ऐसा सोचकर भाजपा में शामिल नहीं हुए हैं.

केरल में भाजपा के गठबंधन पर वडक्कन ने कहा कि इससे पार्टी को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि गठबंधन से केरल के विधानसभा चुनावों में भी फायदा होगा. कांग्रेस के सवाल पर वडक्कन ने कहा कि केरल में कांग्रेस की हालत बहुत नाजुक है. सीपीएम का केरल में आना बहुत मुश्किल है और कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई उन्हें ले डूबेगी.

नई दिल्ली: कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले टॉम वडक्कन ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ऐसी कांग्रेस कभी नहीं देखी है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस खुद अपना सत्यानाश करने पर तुली हुई है.

राहुल गांधी द्वारा प्रतिक्रिया पर वडक्कन ने कहा कि वह बड़े नेता होंगे, लेकिन जनता सब जानती है. उन्होंने कहा कि जैसी कांग्रेस आज है, वैसी कभी नहीं देखी है. आने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की सीटें बढ़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए हालत बहुत नाजुक है.

टॉम वडक्कन से बातचीत

बता दें, पूर्व कांग्रेस नेता गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाते थे.

चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा कोई इरादा नहीं है और चुनाव लड़ना है ऐसा सोचकर भाजपा में शामिल नहीं हुए हैं.

केरल में भाजपा के गठबंधन पर वडक्कन ने कहा कि इससे पार्टी को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि गठबंधन से केरल के विधानसभा चुनावों में भी फायदा होगा. कांग्रेस के सवाल पर वडक्कन ने कहा कि केरल में कांग्रेस की हालत बहुत नाजुक है. सीपीएम का केरल में आना बहुत मुश्किल है और कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई उन्हें ले डूबेगी.

Intro:भाजपा में कुछ ही दिन पहले आये कांग्रेस नेता tom vaddakkan ने कहा कि इतने साल कांग्रेस।के बिताने के बाद अब वो यही कह सकते हैं कि अभीतक गलत पार्टी के थे और अभीतक केइतिहास में ऐसी कांग्रेस जो अब राहुल गांधी के नेतृत्व में है कब्जी नही देखी,
टॉम वद्दकन कांग्रेस में एक वक्त सोनिया गांधी के नजदीकी ais maane jaate the ,केरल से चुनाव लड़ने की अटकलों पर टॉम ने कहाः की उन्होंने पार्टी किसी चुनाव को देखकर नही किया बाकी पार्टी जो।चाहेगी वो करेंगे


Body:टॉम वद्दकन ने कहा कि केरल के कभी लेफ्ट का वर्चस्व क्योंकि लोगों में पास विकल्प नही थे मगर भजपा वहां काफ8 तेजी से आगे बढ़ी है और लोग भाजपा को केरल में विकल्प मानकर चल रहे है , और गठबंधन की पार्टियों के साथ भाजपा चुनाव मैदान ।के उतारने की पुरीतियारी कर चुकी है और उ है जो भी निर्दश दिया जयगांव करेंगे


Conclusion:टॉम ने ईटीवी से बात करते हुए ये भी कहा कि केरल में अब कांग्रेस की कोई संभावना नही है और कांगड़ा अब अपनी भविस्य तलाश रही है ऐसी कांग्रेस उन्होंने इतिहास में कभी नही देखा था ऐसी कांग्रेस का भगवान ही मालिक है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.