ETV Bharat / bharat

भारत में तंबाकू के सेवन में आ रही है कमी : WHO रिपोर्ट

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डबल्यूएचओ) के अनुसार भातर में तंबाकू का सेवन धीरे धीरे कम हो रहा है. सीडीसी की मदद से किए गए सर्वेक्षण में पता चली यह बात.

डबल्यूएचओ की रीजनल डायरेक्टर डा. पूनम खेत्रपाल सिंह
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 9:59 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 8:02 PM IST

नई दिल्ली: डबल्यूएचओ ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसके मुताबिक भारत में तंबाकू का सेवन करने वालों की मात्रा में कमी आ रही है. डबल्यूएचओ की रीजनल डायरेक्टर डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने बताया कि यह एक बहुत बड़ा अभियान है. इसके तहत हम लोगों को बताना चाह रहे हैं कि तंबाकू के सेवन से इंसान को क्या नुकसान है और किन तरह कि खतरनाक बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है.

डबल्यूएचओ के सर्वेक्षण का हवाला देते हुए डा. सिंह ने कहा कि भारत में तंबाकू के सेवन में कमी आई है.

उन्होंने कहा कि समय-समय पर हम सीडीसी की मदद से सर्वेक्षण करते हैं. हमारे पास वैश्विक वयस्क तंबाकू सर्वेक्षण है. सिंह ने कहा कि इन दोनों में हमें तंबाकू के सेवन में गिरावट देखने को मिली है.

पूनम खेत्रपाल सिंह से बातचीत

बता दें, सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) संयुक्त राज्य अमेरिका की एक संघीय एजेंसी है. डब्ल्यूएचओ सीडीसी की मदद से स्वास्थ्य संबंधी सर्वेक्षण करता है.

पढ़ें-चंद्रयान-2 से भारत को भविष्य में मदद मिलेगी : NASA के पूर्व अंतरिक्ष यात्री

डबल्यूएचओ के अनुसार भारत में हर साल तंबाकू का सेवन करने से एक करोड़ लोगों की मौत होती है.

साथ ही डबल्यूएचओ के स्वस्थ और सुरक्षित के भोजन के बारे में भी कहा कि सरकार को मिलावटी भोजन से बचने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए.

नई दिल्ली: डबल्यूएचओ ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसके मुताबिक भारत में तंबाकू का सेवन करने वालों की मात्रा में कमी आ रही है. डबल्यूएचओ की रीजनल डायरेक्टर डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने बताया कि यह एक बहुत बड़ा अभियान है. इसके तहत हम लोगों को बताना चाह रहे हैं कि तंबाकू के सेवन से इंसान को क्या नुकसान है और किन तरह कि खतरनाक बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है.

डबल्यूएचओ के सर्वेक्षण का हवाला देते हुए डा. सिंह ने कहा कि भारत में तंबाकू के सेवन में कमी आई है.

उन्होंने कहा कि समय-समय पर हम सीडीसी की मदद से सर्वेक्षण करते हैं. हमारे पास वैश्विक वयस्क तंबाकू सर्वेक्षण है. सिंह ने कहा कि इन दोनों में हमें तंबाकू के सेवन में गिरावट देखने को मिली है.

पूनम खेत्रपाल सिंह से बातचीत

बता दें, सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) संयुक्त राज्य अमेरिका की एक संघीय एजेंसी है. डब्ल्यूएचओ सीडीसी की मदद से स्वास्थ्य संबंधी सर्वेक्षण करता है.

पढ़ें-चंद्रयान-2 से भारत को भविष्य में मदद मिलेगी : NASA के पूर्व अंतरिक्ष यात्री

डबल्यूएचओ के अनुसार भारत में हर साल तंबाकू का सेवन करने से एक करोड़ लोगों की मौत होती है.

साथ ही डबल्यूएचओ के स्वस्थ और सुरक्षित के भोजन के बारे में भी कहा कि सरकार को मिलावटी भोजन से बचने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए.

Intro:New Delhi: The World Health Organisation (WHO) on Saturday has said that tobacco consumption in India is decreasing.


Body:"It's a major campaign...we are trying to say that the harmful effects of tobacco are such that it leads to a lot of death and serious disease," said Dr Poonam Khetrapal Singh, regional diredtor, WHO.

Quoting WHO survey, Singh said that tobacco consumption in India is decreasing.

"Periodically we conduct survey with the help of CDC. We have global adult tobacco survey, we have global youth tobacco survey. And in both these we found a declining trend in tobacco consumption," said Singh.

The Centers for Disease Control and Prevention (CDC) is an United States federal agency. WHO carries health related survey with the help of CDC.

According to WHO more than 10 million die every year due to tobacco in India.


Conclusion:Outlyning WHO's mandate of talking about healthy and safe food, Singh said that, "Government must act on adulterated food as well."

end.
Last Updated : Sep 29, 2019, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.