नई दिल्ली: डबल्यूएचओ ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसके मुताबिक भारत में तंबाकू का सेवन करने वालों की मात्रा में कमी आ रही है. डबल्यूएचओ की रीजनल डायरेक्टर डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने बताया कि यह एक बहुत बड़ा अभियान है. इसके तहत हम लोगों को बताना चाह रहे हैं कि तंबाकू के सेवन से इंसान को क्या नुकसान है और किन तरह कि खतरनाक बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है.
डबल्यूएचओ के सर्वेक्षण का हवाला देते हुए डा. सिंह ने कहा कि भारत में तंबाकू के सेवन में कमी आई है.
उन्होंने कहा कि समय-समय पर हम सीडीसी की मदद से सर्वेक्षण करते हैं. हमारे पास वैश्विक वयस्क तंबाकू सर्वेक्षण है. सिंह ने कहा कि इन दोनों में हमें तंबाकू के सेवन में गिरावट देखने को मिली है.
बता दें, सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) संयुक्त राज्य अमेरिका की एक संघीय एजेंसी है. डब्ल्यूएचओ सीडीसी की मदद से स्वास्थ्य संबंधी सर्वेक्षण करता है.
पढ़ें-चंद्रयान-2 से भारत को भविष्य में मदद मिलेगी : NASA के पूर्व अंतरिक्ष यात्री
डबल्यूएचओ के अनुसार भारत में हर साल तंबाकू का सेवन करने से एक करोड़ लोगों की मौत होती है.
साथ ही डबल्यूएचओ के स्वस्थ और सुरक्षित के भोजन के बारे में भी कहा कि सरकार को मिलावटी भोजन से बचने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए.