ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - road accident in andhra pradesh

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 6:59 AM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

  1. भारतीय क्षेत्र से अवैध कब्जे को तत्काल खाली करे पाकिस्तान : विदेश मंत्रालय

भारत ने रविवार को पाकिस्तान को कड़े शब्दों में स्प्ष्ट किया है कि भारतीय क्षेत्र के एक हिस्से में भौतिक परिवर्तन लाने का प्रयास अस्वीकार है. इस तरह के प्रयासों से पाकिस्तान अधिकृत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों पर सात दशकों से अधिक समय तक हुए मानव अधिकारों के उल्लंघन और आजादी से वंचित रखने के प्रयासों को छुपाया नहीं जा सकता.

2. बिहार में जमकर गरजे मोदी, चुन-चुन के छोड़े 'तीर'

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तीन नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा. आज दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में आज चार रैलियां कर परिवारवाद और लालू राज पर निशाना साधा. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के किए कामों की जानकारी दी.

3. फ्रांस के राष्ट्रपति का विरोध : भोपाल में कांग्रेस विधायक गिरफ्तार, मिली जमानत

फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन के मामले में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और उनके 50 समर्थकों को पुलिस ने रविवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, गिरफ्तारी के तुरंत बाद विधायक को जमानत भी दे दी गई.

4. बिहार चुनाव : दूसरे चरण के लिए रैलियां खत्म, 94 सीटों पर तीन नवंबर को वोटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों में चुनाव प्रचार का शोर आज थम गया है. चुनाव के दूसरे चरण में 1463 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. दूसरे चरण में 23 विधानसभा क्षेत्रों में एक भी महिला उम्मीदवार नहीं है. दूसरे चरण के कुल सीटों में एक दर्जन सीटें एससी के लिए आरक्षित है.

5. आंध्र प्रदेश में सड़क हादसा, चार की मौत

आंध्र प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. हादस में चार लोगों की मौत हो गई है.

6. भारत की सीमा के नजदीक रेल खंड का निर्माण शुरू करेगा चीन

चीन दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत के यान और तिब्बत के लिंझी के बीच रणनीतिक महत्व के सिचुआन-तिब्बत रेल मार्ग का निर्माण शुरू करने वाला है. लिंझी अरुणाचल प्रदेश सीमा के नजदीक स्थित है.

7. कोरोना अस्पतालों में मनोचिकित्सक परामर्श की सुविधा होनी चाहिए : स्वास्थ्य मंत्रालय

कोरोना वायरस महामारी ने मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा किया है. इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस अस्पतालों में मनोचिकित्सक परामर्थ की सुविधा होनी चाहिए.

8. जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर में मुठभेड़, हिजबुल का मुख्य कमांडर सैफुल्ला ढेर

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने हिजबुल के मुख्य कमांडर सैफुल्ला को मार गिराया है. इस बात की जानकारी पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार ने दी है.

9. कन्नड़ राज्योत्सव के जश्न में शामिल युवाओं पर लाठीचार्ज

इस साल कोविड-19 के प्रकोप के कारण कर्नाटक में किसी भी प्रकार के उत्सव की इजाजत नहीं थी, लेकिन रविवार को कन्नड़ राज्योत्सव के जश्न में शामिल लोगों ने काफी नारे लगाए. जिस वजह से पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया.

10. बालिग लड़का- लड़की अपनी मर्जी से रह सकते हैं किसी के साथ : इलाहाबाद हाईकोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि बालिग लड़का और लड़की अपनी मर्जी से पसंद के किसी भी व्यक्ति के साथ रह सकते हैं. उनके जीवन में हस्तक्षेप करने का किसी को अधिकार नहीं है.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

  1. भारतीय क्षेत्र से अवैध कब्जे को तत्काल खाली करे पाकिस्तान : विदेश मंत्रालय

भारत ने रविवार को पाकिस्तान को कड़े शब्दों में स्प्ष्ट किया है कि भारतीय क्षेत्र के एक हिस्से में भौतिक परिवर्तन लाने का प्रयास अस्वीकार है. इस तरह के प्रयासों से पाकिस्तान अधिकृत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों पर सात दशकों से अधिक समय तक हुए मानव अधिकारों के उल्लंघन और आजादी से वंचित रखने के प्रयासों को छुपाया नहीं जा सकता.

2. बिहार में जमकर गरजे मोदी, चुन-चुन के छोड़े 'तीर'

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तीन नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा. आज दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में आज चार रैलियां कर परिवारवाद और लालू राज पर निशाना साधा. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के किए कामों की जानकारी दी.

3. फ्रांस के राष्ट्रपति का विरोध : भोपाल में कांग्रेस विधायक गिरफ्तार, मिली जमानत

फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन के मामले में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और उनके 50 समर्थकों को पुलिस ने रविवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, गिरफ्तारी के तुरंत बाद विधायक को जमानत भी दे दी गई.

4. बिहार चुनाव : दूसरे चरण के लिए रैलियां खत्म, 94 सीटों पर तीन नवंबर को वोटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों में चुनाव प्रचार का शोर आज थम गया है. चुनाव के दूसरे चरण में 1463 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. दूसरे चरण में 23 विधानसभा क्षेत्रों में एक भी महिला उम्मीदवार नहीं है. दूसरे चरण के कुल सीटों में एक दर्जन सीटें एससी के लिए आरक्षित है.

5. आंध्र प्रदेश में सड़क हादसा, चार की मौत

आंध्र प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. हादस में चार लोगों की मौत हो गई है.

6. भारत की सीमा के नजदीक रेल खंड का निर्माण शुरू करेगा चीन

चीन दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत के यान और तिब्बत के लिंझी के बीच रणनीतिक महत्व के सिचुआन-तिब्बत रेल मार्ग का निर्माण शुरू करने वाला है. लिंझी अरुणाचल प्रदेश सीमा के नजदीक स्थित है.

7. कोरोना अस्पतालों में मनोचिकित्सक परामर्श की सुविधा होनी चाहिए : स्वास्थ्य मंत्रालय

कोरोना वायरस महामारी ने मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा किया है. इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस अस्पतालों में मनोचिकित्सक परामर्थ की सुविधा होनी चाहिए.

8. जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर में मुठभेड़, हिजबुल का मुख्य कमांडर सैफुल्ला ढेर

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने हिजबुल के मुख्य कमांडर सैफुल्ला को मार गिराया है. इस बात की जानकारी पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार ने दी है.

9. कन्नड़ राज्योत्सव के जश्न में शामिल युवाओं पर लाठीचार्ज

इस साल कोविड-19 के प्रकोप के कारण कर्नाटक में किसी भी प्रकार के उत्सव की इजाजत नहीं थी, लेकिन रविवार को कन्नड़ राज्योत्सव के जश्न में शामिल लोगों ने काफी नारे लगाए. जिस वजह से पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया.

10. बालिग लड़का- लड़की अपनी मर्जी से रह सकते हैं किसी के साथ : इलाहाबाद हाईकोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि बालिग लड़का और लड़की अपनी मर्जी से पसंद के किसी भी व्यक्ति के साथ रह सकते हैं. उनके जीवन में हस्तक्षेप करने का किसी को अधिकार नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.