भुवनेश्वर : ओडिशा के मयूरभंज स्थित सिमिलिपाल नेशनल पार्क के एक पेड़ पर एक चित्रकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्र उकेरा और उनसे इस जंगल में पेड़ों की अवैध कटाई पर ध्यान देने का आग्रह किया.
चित्रकार समरेंद्र बेहरा कहते हैं कि इस चित्र के माध्यम से मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करना चाहता हूं कि इस जंगल में पेड़ों की अवैध कटाई पर ध्यान दें.
कलाकार समरेंद्र बेहरा ने कहा, 'इस चित्र के माध्यम से मैं पीएम मोदी से अनुरोध करना चाहता हूं कि इस जंगल में पेड़ों की अवैध कटाई पर ध्यान दें. मैं ओडिशा के मयूरभंज जिले का एक छोटा कलाकार हूं. मुझे पता है कि मैं व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री से नहीं मिल सकता.'
केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने अपने ट्वीटर अकाउंट से उनकी तस्वीर शेयर की और कहा कि ऐसा तब होता है, जब किसी नेता के विचार नागरिकों में फैल जाते हैं. पर्यावरण संरक्षण के लिए पीएम मोदी का नजरिया उन्हें इसी कारण एक आदर्श वैश्विक ब्रांड एंबेसडर बनाता है. खुशी है कि इसे जमीनी स्तर पर इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर जागरूकता पैदा करने में कार्य किया है.
यह भी पढ़ें - जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बर्फबारी व भूस्खलन के बाद बंद
बता दें कि समरेंद्र ओडिशा भर में पर्यावरण कलाकार के रूप में लोकप्रिय हैं.