तिरुपति : तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के ईओ अनिल कुमार सिंघाल ने बताया कि एक सप्ताह के लिए तिरुपति बालाजी मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.
सिंघाल ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि जो भक्त मंदिर में दर्शन करने के लिए तिरुमला पहुंच चुके हैं, उन्हें श्रीवारी दर्शन करने के बाद वापस भेज दिया जाएगा. उसके बाद एक सप्ताह के लिए भक्तों के आने पर रोक लगा दी जाएगी.
पढे़ं : कोरोना वायरस : हिमाचल में बंद हुए मंदिरों के द्वार, काशी विश्वनाथ के गर्भ गृह में प्रवेश बंद
आपको बता दें कि एक श्रद्धालु में कोरोना के लक्षण पाए गए. इसके बाद यह फैसला लिया गया.
सिंघाल ने कहा कि एक सप्ताह बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी और फिर आगे का निर्णय लिया जाएगा.