अहमदाबाद : मोटेरा स्टेडियम के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कार्यक्रम होना है. राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिका की पहली महिला मेलानिया ट्रंप के साथ 24 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम 'नमस्ते ट्रंप' में भाग लेंगे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ करीब एक लाख लोगों को संबोधित करेंगे.
मोटेरा स्टेडियम विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के रूप में तैयार किया गया है, जिसका उद्घाटन भी ट्रंप के दौरे के साथ किया जाएगा. इस स्टेडियम में एक लाख लोगों के बैठने की क्षमता है.
उल्लेखनीय है कि भारत के तीन शहरों के इस दो दिवसीय दौरे के पहले चरण में वह अहमदाबाद जाएंगे. 24 फरवरी की दोपहर में अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल हवाई अड्डे पर उतरेंगे. प्रोटोकॉल को दरकिनार कर पीएम मोदी हवाई अड्डे पर प्रथम महिला मेलिना और ट्रंप का स्वागत करेंगे. हवाई अड्डे से शुरू होने वाले 22 किमी के रोड शो में बड़ी भारी संख्या में लोग शामिल होंगे. इस यात्रा के लिए शहर भर में बारह हजार सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है. इस 22 किमी के रोड शो के लिए अभी तक एक लाख के करीब लोगों ने पंजीकरण करा लिया है.
इसे भी पढे़ं- ट्रंप दिल्ली, अहमदाबाद और आगरा का दौरा करेंगे
इसके अगले दिन 25 फरवरी को ट्रंप और मेलानिया दिल्ली में जाएंगे. राष्ट्रपति भवन में आधिकारिक रूप से स्वागत किया जाएगा. दोनों राष्ट्राध्यक्ष महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट भी जाएंगे. द्विपक्षीय वार्ता और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात के बाद ट्रंप रात को ही वॉशिंगटन रवाना होंगे.