गुवाहाटी: असम पुलिस ने कार्बी आंगलोंग जिले में बुधवार को चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 16 बाघ के दांत बरामद किए. असम पुलिस के प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी.
प्रवक्ता ने बताया कि सूत्रों से खबर मिलने के बाद एक ऑपरेशन चलाया गया. जिसके तहत यह गिरफ्तारी हुई है. असम पुलिस ने बताया कि दीफू पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बिरला नामक स्थान से 16 बाघ के दांत बरामद किए गए हैं.
जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इस टीम का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) दीफू के नाहिद करिश्मा ने किया था. जिसमें चकरेज, मांजा पॉल्सी स्टेशन के अधिकारी और अन्य कर्मचारी भी शामिल थे. पुलिस ने कहा कि पशु तस्करी के रैकेट के पीछे अपराधियों को पकड़ने के लिए अभी भी ऑपरेशन जारी है.