ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश: खोदाई में मिले मुगलकालीन चांदी के 2,484 सिक्के

author img

By

Published : Sep 28, 2020, 10:48 PM IST

बड़वानी के इंद्र परिसर भवन के पास एक मकान में हुई खोदाई के दौरान मुगलकालीन चांदी के सिक्के मिले. खोदाई करवाने वाले ठेकेदार ने सिक्कों को अपने पास रख लिया था. पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने पर कार्रवाई की और सिक्के बरामद किए. इन सिक्कों की संख्या 2,484 बताई जा रही है.

thousands-of-mughal-period-coins-found-in-excavations-in-barwani
खोदाई में चांदी के सिक्कों से भरा तांबे का घड़ा निकला

बड़वानी: जिला मुख्यालय पर इंद्र परिसर भवन के पास हुई खोदाई में चांदी के सिक्कों से भरा तांबे का घड़ा निकला है. जिसे खोदाई कार्य करवा रहे ठेकेदार ने अपने पास रख लिया था. मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने ठेकेदार कैलाश धनगर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तब इस मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने ठेकेदार के कब्जे से 2,484 चांदी के सिक्के जब्त किए हैं. इनका वजन 27 किलो 300 ग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 14 लाख रुपये बताई जा रही है.

एसडीओपी रूपरेखा यादव ने बताया कि, मुखबिर से सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी राजेश यादव ने एसपी निमिष अग्रवाल को मामले की सूचना दी. इस पर एसपी ने टीम गठित कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. आरोपी के घर से बरामद तांबे के घड़े पर 'श्री ओंकार महाराज की बजुका संख्या 1880' अंकित है.

खोदाई के दौरान मिले मुगलकालीन चांदी के सिक्के

आरोपी से फारसी भाषा में लिखे चांदी के 2,484 सिक्के जब्त किए गए हैं. आरोपी कैलाश द्वारा प्रशासन को इस बात की जानकारी न देने और चांदी के सिक्कों को अपने घर में छिपाकर रखने पर उसके खिलाफ भारतीय निखात निधि अधिनियम 1878 के तहत कार्रवाई की गई है.

इन सिक्कों पर हिजरी 1213 व 1217 अंकित है. कुछ सिक्कों पर भगवान शिव, बिल्व पत्र व सूर्य की आकृतियां भी अंकित हैं. बाकी पर अरबी और फारसी भाषा की लिपि मौजूद है. जानकारी के अनुसार इन सिक्कों को मुगलकालीन का माना जा रहा है. पुलिस इस संबंध में पूरी जानकारी जुटा रही है.

बड़वानी: जिला मुख्यालय पर इंद्र परिसर भवन के पास हुई खोदाई में चांदी के सिक्कों से भरा तांबे का घड़ा निकला है. जिसे खोदाई कार्य करवा रहे ठेकेदार ने अपने पास रख लिया था. मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने ठेकेदार कैलाश धनगर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तब इस मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने ठेकेदार के कब्जे से 2,484 चांदी के सिक्के जब्त किए हैं. इनका वजन 27 किलो 300 ग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 14 लाख रुपये बताई जा रही है.

एसडीओपी रूपरेखा यादव ने बताया कि, मुखबिर से सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी राजेश यादव ने एसपी निमिष अग्रवाल को मामले की सूचना दी. इस पर एसपी ने टीम गठित कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. आरोपी के घर से बरामद तांबे के घड़े पर 'श्री ओंकार महाराज की बजुका संख्या 1880' अंकित है.

खोदाई के दौरान मिले मुगलकालीन चांदी के सिक्के

आरोपी से फारसी भाषा में लिखे चांदी के 2,484 सिक्के जब्त किए गए हैं. आरोपी कैलाश द्वारा प्रशासन को इस बात की जानकारी न देने और चांदी के सिक्कों को अपने घर में छिपाकर रखने पर उसके खिलाफ भारतीय निखात निधि अधिनियम 1878 के तहत कार्रवाई की गई है.

इन सिक्कों पर हिजरी 1213 व 1217 अंकित है. कुछ सिक्कों पर भगवान शिव, बिल्व पत्र व सूर्य की आकृतियां भी अंकित हैं. बाकी पर अरबी और फारसी भाषा की लिपि मौजूद है. जानकारी के अनुसार इन सिक्कों को मुगलकालीन का माना जा रहा है. पुलिस इस संबंध में पूरी जानकारी जुटा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.