नई दिल्ली: महात्मा गांधी की 150 जयंती पर कांग्रेस पदयात्रा कर रही है. इस यात्रा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया. इस पदयात्रा को कवर करने कई पत्रकार और कांग्रेस मीडिया कोऑर्डिनेटर भी पहुंचे थे. खबर के मुताबिक इस पदयात्रा में कई लोगों के साथ पॉकेटमारी और झपटमारी घटनाएं हुई हैं.
इस घटना का शिकार कई टीवी चैनल के पत्रकार और मीडिया विभाग के एक कोऑर्डिनेटर भी हुए हैं. कांग्रेस कवर करने वाले वरिष्ठ पत्रकार संजीव त्रिवेदी, सिद्धार्थ शर्मा और स्नेही कमल ने इस बात की शिकायत की. उन्होंने बताया कि पदयात्रा में शामिल पॉकेटमार उनका पर्स ले उड़े.
उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि पर्स में कई जरूरी दस्तावेज और रुपए थे. वहीं, संजीव त्रिवेदी ने बताया कि उनके पास दो मोबाइल थे और दोनों मोबाइल उस पदयात्रा के दौरान चोरों ने गायब कर दिए. पत्रकारों ने इसकी शिकायत नजदीकी थानों में की है.
पढ़ें-गांधी@150: राहुल की अगुवाई में कांग्रेस की पदयात्रा
पत्रकारों ने शिकायत में कहा है कि यदि इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया भविष्य में ऐसे कार्यक्रम को कवर करना बेहद मुश्किल हो जाएगा.
कांग्रेस पार्टी की पदयात्रा में सोनिया गांधी, अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद और राहुल गांधी समेत पार्टी के कई महासचिवों ने भाग लिया.