ETV Bharat / bharat

दिल्ली चुनाव : बीजेपी के प्रचार में कूदे द ग्रेट खली, कहा- देश बचाना है

author img

By

Published : Feb 5, 2020, 11:41 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 8:29 AM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर है और सभी पार्टियों ने अंतिम समय में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में बुधवार को मशहूर भारतीय पहलवान दिलीप सिंह राणा उर्फ 'द ग्रेट खली' चुनाव प्रचार में दिखे. पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूएफ पहलवान महाबली खली ने दिल्ली के सबसे छोटे विधानसभा क्षेत्र चांदनी चौक में भाजपा प्रत्याशी सुमन गुप्ता के पक्ष में प्रचार किया और विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश बचाने के लिए अगर कश्मीर में भी प्रचार करना पड़े तो वह करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

etvbharat
फाइल फोटो

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर है. गुरुवार शाम को चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा और बचे हुए कुछ घंटों को अधिक से अधिक अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.

पूर्व पार्षद को बीजेपी ने बनाया है प्रत्याशी
दिल्ली के चांदनी चौक विधानसभा सीट से बीजेपी ने सुमन गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है, जो पार्षद भी रह चुके हैं. वह चुनाव प्रचार के लिए आज मजनूं का टीला इलाके में पहुंचे तो उनके साथ मशहूर भारतीय पहलवान दिलीप सिंह राणा उर्फ 'द ग्रेट खली' भी थे.

खली के साथ मजनूं का टीला में गलियों में चुनाव प्रचार करने के दौरान सुमन गुप्ता ने कहा कि जहां भी जा रहे हैं, भरपूर समर्थन मिल रहा है. आम आदमी पार्टी की पूर्व विधायक अलका लांबा इस बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. लेकिन सुमन गुप्ता उन्हें अपने प्रतिद्वंदी के तौर पर नहीं देख रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

देश बचाने के लिए कहीं भी प्रचार
वहीं समर्थन देने पहुंचे खली ने कहा, 'यह तो दिल्ली है, देश में इन दिनों जिस तरह का माहौल विपक्षी दल बना रहे हैं, ऐसे में देश बचाने के लिए अगर कश्मीर में भी प्रचार करना पड़े तो वह करेंगे. दिल्ली में चुनाव प्रचार करते हुए बहुत अच्छा लग रहा है. लोगों का उत्साह जबरदस्त है. मुझे चुनाव-प्रचार के बहाने ही देश सेवा करने का मौका मिला है.'

यह भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव में दिखी बीजेपी-जेजेपी की जुगलबंदी, दुष्यंत ने बीजेपी के लिए मांगे वोट

बता दें कि दिल्ली का सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र चांदनी चौक है. यहां पर मतदाताओं की संख्या भी बहुत कम है. बीजेपी ने चुनाव मैदान में सुमन गुप्ता को उतारा है और कांग्रेस की तरफ से अलका लांबा मैदान में है. आम आदमी पार्टी ने प्रहलाद सिंह साहनी को टिकट दिया है. जो पहले भी चांदनी चौक सीट से विधायक रहे हैं. मुकाबला त्रिकोणीय है. प्रचार कर तीनों ही प्रत्याशी भरपूर समर्थन लेने की कोशिश कर रहे हैं.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर है. गुरुवार शाम को चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा और बचे हुए कुछ घंटों को अधिक से अधिक अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.

पूर्व पार्षद को बीजेपी ने बनाया है प्रत्याशी
दिल्ली के चांदनी चौक विधानसभा सीट से बीजेपी ने सुमन गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है, जो पार्षद भी रह चुके हैं. वह चुनाव प्रचार के लिए आज मजनूं का टीला इलाके में पहुंचे तो उनके साथ मशहूर भारतीय पहलवान दिलीप सिंह राणा उर्फ 'द ग्रेट खली' भी थे.

खली के साथ मजनूं का टीला में गलियों में चुनाव प्रचार करने के दौरान सुमन गुप्ता ने कहा कि जहां भी जा रहे हैं, भरपूर समर्थन मिल रहा है. आम आदमी पार्टी की पूर्व विधायक अलका लांबा इस बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. लेकिन सुमन गुप्ता उन्हें अपने प्रतिद्वंदी के तौर पर नहीं देख रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

देश बचाने के लिए कहीं भी प्रचार
वहीं समर्थन देने पहुंचे खली ने कहा, 'यह तो दिल्ली है, देश में इन दिनों जिस तरह का माहौल विपक्षी दल बना रहे हैं, ऐसे में देश बचाने के लिए अगर कश्मीर में भी प्रचार करना पड़े तो वह करेंगे. दिल्ली में चुनाव प्रचार करते हुए बहुत अच्छा लग रहा है. लोगों का उत्साह जबरदस्त है. मुझे चुनाव-प्रचार के बहाने ही देश सेवा करने का मौका मिला है.'

यह भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव में दिखी बीजेपी-जेजेपी की जुगलबंदी, दुष्यंत ने बीजेपी के लिए मांगे वोट

बता दें कि दिल्ली का सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र चांदनी चौक है. यहां पर मतदाताओं की संख्या भी बहुत कम है. बीजेपी ने चुनाव मैदान में सुमन गुप्ता को उतारा है और कांग्रेस की तरफ से अलका लांबा मैदान में है. आम आदमी पार्टी ने प्रहलाद सिंह साहनी को टिकट दिया है. जो पहले भी चांदनी चौक सीट से विधायक रहे हैं. मुकाबला त्रिकोणीय है. प्रचार कर तीनों ही प्रत्याशी भरपूर समर्थन लेने की कोशिश कर रहे हैं.

Intro:
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है. बृहस्पतिवार शाम को चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा तो बचे हुए घंटों को अधिक से अधिक अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशी इस्तेमाल कर रहे हैं.


Body:पूर्व पार्षद को बीजेपी ने बनाया है प्रत्याशी

दिल्ली के चांदनी चौक विधानसभा सीट से मैदान में बीजेपी ने गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है जो पार्षद भी रह चुके हैं. वह चुनाव प्रचार के लिए आज मजनू का टीला इलाके में पहुंचे तो उनके साथ डब्ल्यूडब्ल्यूएफ विजेता खली भी थे. खली के साथ मजनूं का टीला में गलियों में चुनाव प्रचार करने के दौरान सुमन गुप्ता ने कहा कि जहां भी जा रहे हैं भरपूर समर्थन मिल रहा है. आम आदमी पार्टी की पूर्व विधायक अलका लांबा जो कांग्रेस से इस बार चुनाव लड़ रही है उनको अपना प्रतिद्वंदी के तौर पर नहीं देख रहे हैं.

देश बचाने के लिए कहीं भी प्रचार

तो वहीं समर्थन देने में पहुंचे खली ने कहा कि देश में इन दिनों जिस तरह का माहौल विपक्षी दल बना रहे हैं, ऐसे में देश बचाने के लिए अगर कश्मीर में भी प्रचार करना पड़े तो वह करेंगे. यह तो दिल्ली है. दिल्ली में चुनाव प्रचार करते हुए बहुत अच्छा लग रहा है. लोगों का उत्साह जबरदस्त है. चुनाव-प्रचार के बहाने ही सही लग रहा है देश सेवा करने का मौका मुझे मिला है.


Conclusion:बता दें कि दिल्ली की सबसे छोटी विधानसभा चांदनी चौक है. यहां पर मतदाताओं की संख्या भी बहुत ही कम है. बीजेपी ने चुनाव मैदान में सुमन गुप्ता को उतारा है और कांग्रेस की तरफ से अलका लांबा मैदान में है. आम आदमी पार्टी ने प्रह्लाद सिंह साहनी को टिकट दिया है. जो पहले भी चांदनी चौक सीट से विधायक रहे हैं. मुकाबला त्रिकोणीय है. प्रचार कर तीनों ही प्रत्याशी भरपूर समर्थन लेने की कोशिश कर रहे हैं.

समाप्त, आशुतोष झा
Last Updated : Feb 29, 2020, 8:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.