श्रीनगर : सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास विभिन्न प्रशिक्षण शिविरों में लगभग 500 आतंकवादी इंतजार कर रहे हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि 200 से 300 आतंकवादी पाकिस्तान के समर्थन से इस क्षेत्र में अशांति बनाए रखने के लिए जम्मू-कश्मीर के भीतरी इलाकों में लगातार काम कर रहे हैं.
उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि जहां तक जम्मू-कश्मीर के भीतर काम करने वाले आतंकवादियों का सवाल है, 200 से 300 आतंकवादी, जो यहां आ चुके हैं और आतंकवादियों में शामिल हो गए.
सिंह ने यह बात जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों की संख्या और पीओके में देश में घुसपैठ के लिए तैयार आतंकियों को लेकर किए गए सवालों के जवाब में कही.
लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने आगे कहा, 'इस तरह, लगभग 500 आतंकवादी पीओके में आतंकवादियों के प्रशिक्षण शिविरों में हैं और जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने के लिए तैयार हैं.'
उन्होंने कहा, 'जो भी संख्या हो, हम इस क्षेत्र में शांति और सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए उन्हें रोकने और खत्म करने में सक्षम हैं.'
लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा कि यह प्रयास हमाशा रहता है कि जम्मू-कश्मीर में शांति और सामान्य स्थिति सुनिश्चित की जा सके.
उन्होंने आगे कहा, 'पाकिस्तान यहां शांति भंग करने के लिए कुछ न कुछ करता रहता है. आज भी पाकिस्तान (उसकी सेनाओं और एजेंसियों द्वारा) में आतंकियों को प्रशिक्षित करने का काम चल रहा है. इसका इस्तेमाल करके वह आतंकियों को भारत में घुसपैठ करने के लिए प्रशिक्षित करते हैं.'
पढ़ें-जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर भूस्खलन, वाहनों की लगी लंबी कतार
लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों को हर प्रकार की सहायता प्रदान करता है.
सिंह ने पाकिस्तान द्वारा पंजाब में ड्रोन के जरिए हथियार गिराने के मुद्दे पर एक सवाल के जवाब में कहा कि आतंकियों तक हथियार पहुंचाने का पाकिस्तान का यह नया तरीका है. उन्होंने आश्वासन दिया कि भारतीय सेना पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को विफल करने में सक्षम और दृढ़ है.