नई दिल्लीः पाकिस्तान में एक बार फिर भारत के खिलाफ साजिश रची जा रही है. खबर है कि बालाकोट में भारत के खिलाफ आतंकियों को तैयार किया जा रहा है.
सुत्रों के मुताबिक, बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के द्वारा 40 से 50 आतंकियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक इन आतंकियों को कश्मीर और अफगानिस्तान में हमले के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. पाक के बालाकोट शहर पर भारतीय खुफिया एजेंसियां नजर रख रहीं हैं.
खुफिया एजेंसियों के बालाकोट हमले के आठ महीने बाद यह जानकारी मिली है कि जैश ए मोहम्मद आतंकियों को प्रशिक्षिण दे रहा है.
सुत्रों के हवाले से पता चला है कि प्रशिक्षित आतंकियों को कश्मीर में तैनात सुरक्षाबलों पर हमला करने के लिए रवाना कर दिया गया है.
आपकों बता दें कि इसी वर्ष फरवरी में भारतीय वायु सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बालाकोट आतंकी कैंप को बंद था, लेकिन तकरीबन छह महीने के बाद उसे फिर से भारत के खिलाफ इस्तेमाल में लाया जा रहा है. एक बार फिर से पाकिस्तान अपनी नाक के नीचे आतंकियों को प्रशिक्षित कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः बालाकोट में कैसे बरसे थे बम, वायुसेना ने एयर स्ट्राइक पर जारी किया वीडियो
गौरतलब है कि भारतीय सेना ने प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने यह खुलासा किया था कि पाकिस्तान ने बालाकोट आतंकी शिविर को दोबारा सक्रिय कर दिया है.
आपको बता दें कि इसी साल 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान आतंकी संगठन जैश-ए-मौहम्मद ने एक नापाक हरकत को अंजाम दिया था. इस घटना में 40 भारतीय जवानों की जान चली गई. उसके बाद पूरे देश में आतंक के खिलाफ रोष का माहौल व्याप्त हो गया था.
ये भी पढ़ेंः बालाकोट में कैसे बरसे थे बम, वायुसेना ने एयर स्ट्राइक पर जारी किया वीडियो
इसके बाद भारतीय वायुसेना ने पाक के खैबर पख्तूख्वा प्रांत में बालाकोट स्थित आतंकियों के कैंप पर रात में हमला किया. एक अनुमान के मुताबिक इसमें करीब 300 आतंकी मारे गए थे. इस इलाके में पर जैश के आतंकी ट्रेनिंग ले रहे थे.