ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: CRPF पर आतंकी हमला, 40 जवान शहीद, कई घायल - awantipora

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हाइवे पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की गाड़ी पर आत्मघाती आतंकी हमला हुआ है. ये उरी में सेना के कैंप पर हुए हमले के बाद मोदी सरकार के कार्यकाल में पहला बड़ा हमला है.

पुलवामा में CRPF पर आतंकी हमले के बाद घटनास्थल की फोटो
author img

By

Published : Feb 14, 2019, 6:04 PM IST

Updated : Feb 15, 2019, 4:03 PM IST


श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हाइवे पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की गाड़ी पर आतंकी हमला होने की सूचना मिली है. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है. हमले में CRPF के 12 जवान शहीद हुए हैं. कई अन्य के घायल होने की सूचना है. मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
undefined

जानकारी के मुताबिक हमला IED धमाके के बाद किया गया है. ब्लास्ट के बाद CRPF की गाड़ी पर फायरिंग किए जाने की भी सूचना मिली है.

बताया जाता है कि हाइवे पर खड़ी कार में IED प्लांट किया गया था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
undefined

पुलवामा में हुआ IED हमला उरी के बाद पहला इतना बड़ा हमला था. इस हमले में एक साथ 20 जवान शहीद हो गए, जबकि कई अन्य जवान बुरी तरह घायल हैं. हालांकि, खुफिया एजेंसियों ने सात दिन पहले ही इस संबंध में अलर्ट जारी किया था.

  • As a soldier and a citizen of India, my blood boils at the spineless and cowardly attacks. 18 brave hearts from the @crpfindia laid down their lives in #Pulwama. I salute their selfless sacrifice & promise that every drop of our soldier’s blood will be avenged. #JaiHind

    — Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) February 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
undefined

खुफिया एजेंसियों ने कहा था कि कश्मीर में सुरक्षाबलों पर आतंकी IED से हमला कर सकते हैं. गौरतलब है कि खुफिया एजेंसियों द्वारा ये अलर्ट संसद भवन हमले के दोषी अफजल गुरु और जेकेएलएफ के संस्थापक मोहम्मद मकबूल भट्ट की फांसी की बरसी से ठीक पहले जारी किया गया था.

  • Disturbing news coming in from #awantipura . Twelve of our security personnel have been martyred and several have been injured. No words are enough to condemn the gruesome terror attack. How many more lives will be snuffed out before this madness ends?

    — Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) February 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
undefined


एजेंसी ने बताया था कि आतंकियों के हमले का प्लान है. खुफिया एजेंसियों ने बड़ा अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि आतंकी जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के डिप्लॉयमेन्ट और उनके आने-जाने के रास्ते पर IED हमला कर सकते हैं.

  • I’m deeply disturbed by the cowardly attack on a #CRPF convoy in J&K in which 10 of our brave men have been martyred and many others wounded. My condolences to the families of our martyrs. I pray for the speedy recovery of the injured.

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
undefined

अलर्ट में ये भी कहा था कि सभी CRPF कैंप और पुलिस कैंप पर आतंकियों की नजर है और वो बड़ा हमला कर सकते हैं, इसलिए सभी सुरक्षा बल सावधान रहें, बावजूद इसके आतंकी अपने मनसूबों में कामयाब हो गए और हमारे दर्जन भर से अधिक जवान शहीद हो गए.

जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने सड़क किनारे एक गाड़ी में IED प्लांट किया था. जैसे ही CRPF की बस वहां से गुजरी, वैसे ही आतंकियों ने IED के जरिए धमाका कर दिया.


श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हाइवे पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की गाड़ी पर आतंकी हमला होने की सूचना मिली है. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है. हमले में CRPF के 12 जवान शहीद हुए हैं. कई अन्य के घायल होने की सूचना है. मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
undefined

जानकारी के मुताबिक हमला IED धमाके के बाद किया गया है. ब्लास्ट के बाद CRPF की गाड़ी पर फायरिंग किए जाने की भी सूचना मिली है.

बताया जाता है कि हाइवे पर खड़ी कार में IED प्लांट किया गया था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
undefined

पुलवामा में हुआ IED हमला उरी के बाद पहला इतना बड़ा हमला था. इस हमले में एक साथ 20 जवान शहीद हो गए, जबकि कई अन्य जवान बुरी तरह घायल हैं. हालांकि, खुफिया एजेंसियों ने सात दिन पहले ही इस संबंध में अलर्ट जारी किया था.

  • As a soldier and a citizen of India, my blood boils at the spineless and cowardly attacks. 18 brave hearts from the @crpfindia laid down their lives in #Pulwama. I salute their selfless sacrifice & promise that every drop of our soldier’s blood will be avenged. #JaiHind

    — Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) February 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
undefined

खुफिया एजेंसियों ने कहा था कि कश्मीर में सुरक्षाबलों पर आतंकी IED से हमला कर सकते हैं. गौरतलब है कि खुफिया एजेंसियों द्वारा ये अलर्ट संसद भवन हमले के दोषी अफजल गुरु और जेकेएलएफ के संस्थापक मोहम्मद मकबूल भट्ट की फांसी की बरसी से ठीक पहले जारी किया गया था.

  • Disturbing news coming in from #awantipura . Twelve of our security personnel have been martyred and several have been injured. No words are enough to condemn the gruesome terror attack. How many more lives will be snuffed out before this madness ends?

    — Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) February 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
undefined


एजेंसी ने बताया था कि आतंकियों के हमले का प्लान है. खुफिया एजेंसियों ने बड़ा अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि आतंकी जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के डिप्लॉयमेन्ट और उनके आने-जाने के रास्ते पर IED हमला कर सकते हैं.

  • I’m deeply disturbed by the cowardly attack on a #CRPF convoy in J&K in which 10 of our brave men have been martyred and many others wounded. My condolences to the families of our martyrs. I pray for the speedy recovery of the injured.

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
undefined

अलर्ट में ये भी कहा था कि सभी CRPF कैंप और पुलिस कैंप पर आतंकियों की नजर है और वो बड़ा हमला कर सकते हैं, इसलिए सभी सुरक्षा बल सावधान रहें, बावजूद इसके आतंकी अपने मनसूबों में कामयाब हो गए और हमारे दर्जन भर से अधिक जवान शहीद हो गए.

जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने सड़क किनारे एक गाड़ी में IED प्लांट किया था. जैसे ही CRPF की बस वहां से गुजरी, वैसे ही आतंकियों ने IED के जरिए धमाका कर दिया.

Intro:Body:

terrorist attack on crpf in pulwama jammu kashmir

 


Conclusion:
Last Updated : Feb 15, 2019, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.