ETV Bharat / bharat

भारत से जल्द होगा आतंकवाद का सफाया : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह - terrorism will be wiped out

'वंदे भारत एक्सप्रेस' के समारोह में पहुंचे जितेंद्र सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि यह पीएम मोदी के नए भारत के सपने को पूरा करेगी. जानें क्या कुछ कहा...

जितेंद्र सिंह
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 6:23 PM IST

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार भारत से आतंकवाद का सफाया कर देगी.

डॉ सिंह ने कहा, 'मेरा मानना ​​है कि ऐसा समय आएगा जब देश में कानून और व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में होगी और आतंकवाद का सफाया हो जाएगा.'

उन्होंने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को स्थायी शांति का कदम बताया है.

बातचीत के दौरान जितेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा अनुच्छेद 370 को रद्द करने को लेकर लिया गया निर्णय एक साहसिक कदम था. इसने नए जम्मू कश्मीर और मोदी जी के नए भारत के दृष्टिकोण की नींव भी रखी है.

गौरतलब है कि मंत्री राजधानी में नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे.

पढ़ेंः 'नई दिल्ली-कटरा वन्दे भारत' करेगी 12 ट्रेनों को लेट! कुल 16 ट्रेनें होंगी री-शिड्यूल

पीएमओ में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों का निरस्तीकरण 'तीन दशकों के संघर्ष' के बाद क्षेत्र के लोगों के लिए एक उपहार है और ट्रेन का शुभारंभ एक और उपहार है जो 'नये जम्मू-कश्मीर के निर्माण' में योगदान देगा. उन्होंने कहा, 'वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नये भारत को नये जम्मू-कश्मीर से जोड़ेगी.'

डॉ सिंह ने कहा कि यह (वंदे भारत एक्सप्रेस) न केवल परिवहन और संचार में सुधार करेगा, बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी विकसित करेगा.

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार भारत से आतंकवाद का सफाया कर देगी.

डॉ सिंह ने कहा, 'मेरा मानना ​​है कि ऐसा समय आएगा जब देश में कानून और व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में होगी और आतंकवाद का सफाया हो जाएगा.'

उन्होंने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को स्थायी शांति का कदम बताया है.

बातचीत के दौरान जितेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा अनुच्छेद 370 को रद्द करने को लेकर लिया गया निर्णय एक साहसिक कदम था. इसने नए जम्मू कश्मीर और मोदी जी के नए भारत के दृष्टिकोण की नींव भी रखी है.

गौरतलब है कि मंत्री राजधानी में नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे.

पढ़ेंः 'नई दिल्ली-कटरा वन्दे भारत' करेगी 12 ट्रेनों को लेट! कुल 16 ट्रेनें होंगी री-शिड्यूल

पीएमओ में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों का निरस्तीकरण 'तीन दशकों के संघर्ष' के बाद क्षेत्र के लोगों के लिए एक उपहार है और ट्रेन का शुभारंभ एक और उपहार है जो 'नये जम्मू-कश्मीर के निर्माण' में योगदान देगा. उन्होंने कहा, 'वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नये भारत को नये जम्मू-कश्मीर से जोड़ेगी.'

डॉ सिंह ने कहा कि यह (वंदे भारत एक्सप्रेस) न केवल परिवहन और संचार में सुधार करेगा, बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी विकसित करेगा.

Intro:New Delhi: Minister of State for Prime Minister's Office (PMO) Dr Jitendra Singh on Thursday opined that Narendra Modi led central government would eradicate terrorism from India.


Body:"I believe a time will come when there will be permanent peace in the country with law and order situation totally under control and terrorism will be wiped out," said Dr Singh.

The Minister has termed abrogation of Article 370 as one such step of a permanent peace.

"It was a bold decision taken by the Narendra Modi Government to scrap Article 370. It has also formed the foundation of a new Jammu and Kashmir and Modi ji's vision of a new India," said Dr Singh.


Conclusion:The minister was talking to the reporters on the sideline of a flaging off programme of New Delhi-Katra Vande Bharat Express in the national capital.

He said that Vande Bharat Express will carry Narendra Modi's dream of a new India.

"This (Vande Bharat Express) will not only improve transportation and communication but will also develop religious tourism," said Dr Singh.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.