ETV Bharat / bharat

यूपी : पिता ने 10 साल की बेटी को घर में किया दफन - step mother torchered her

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक 10 वर्षीय बच्ची का शव उसके माता-पिता ने घर पर ही दफना दिया था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को निकलवाया. पुलिस बच्ची के मां-पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बच्ची के माता पिता पुलिस हिरासत में
बच्ची के माता पिता पुलिस हिरासत में
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 4:47 PM IST

बरेली: जिले के इज्जत नगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जानकारी के अनुसार, यहां पर एक 10 साल की बच्ची की हत्या कर शव को घर में ही दफना दिया गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस हरकत में आई. सोमवार को पुलिस ने घर में दफनाए गए बच्ची के शव को बाहर निकलवाया. अभी बच्ची के माता-पिता पुलिस के हिरासत में हैं.

मामला बरेली जिले के थाना इज्जत नगर क्षेत्र का है. आलोक नगर के रहने वाले रवि बाबू की 10 साल की बच्ची काजल का शव उनके ही घर से बरामद किया गया. बीती रविवार से पुलिस ने रवि के घर पर पहरा लगा रखा था.

बच्ची के माता पिता पुलिस हिरासत में

स्थानीय लोगों का कहना था कि रवि बाबू और उसकी पत्नी ने मिलकर बच्ची को मारा और फिर घर में ही दफना दिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि रवि की दूसरी पत्नी रितु बच्ची के साथ मारपीट करती थी और भरपेट खाना भी नहीं देती थी.

बच्ची का पिता रवि नगर निगम में कर्मचारी है. उसका कहना है कि जिस वक्त बच्ची की मौत हुई, उस वक्त वह ड्यूटी पर था. उसकी पत्नी ने बताया था कि काजल की मौत हो गई है और शव को घर पर ही दफना दिया है. रवि का कहना है कि जब से काजल की मां का निधन हुआ है, तभी से वह अपनी बुआ और दादी के पास ही रहती है. रवि का कहना है कि काजल की हत्या नहीं की गई है.

बता दें कि जब बच्ची का शव निकाला गया तो उसकी जुबान बाहर निकली हुई थी और शरीर पर जले के निशान भी थे. पुलिस ने बताया कि बच्ची के माता-पिता दोनों को हिरासत में ले लिया गया है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है. मृतक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बरेली: जिले के इज्जत नगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जानकारी के अनुसार, यहां पर एक 10 साल की बच्ची की हत्या कर शव को घर में ही दफना दिया गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस हरकत में आई. सोमवार को पुलिस ने घर में दफनाए गए बच्ची के शव को बाहर निकलवाया. अभी बच्ची के माता-पिता पुलिस के हिरासत में हैं.

मामला बरेली जिले के थाना इज्जत नगर क्षेत्र का है. आलोक नगर के रहने वाले रवि बाबू की 10 साल की बच्ची काजल का शव उनके ही घर से बरामद किया गया. बीती रविवार से पुलिस ने रवि के घर पर पहरा लगा रखा था.

बच्ची के माता पिता पुलिस हिरासत में

स्थानीय लोगों का कहना था कि रवि बाबू और उसकी पत्नी ने मिलकर बच्ची को मारा और फिर घर में ही दफना दिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि रवि की दूसरी पत्नी रितु बच्ची के साथ मारपीट करती थी और भरपेट खाना भी नहीं देती थी.

बच्ची का पिता रवि नगर निगम में कर्मचारी है. उसका कहना है कि जिस वक्त बच्ची की मौत हुई, उस वक्त वह ड्यूटी पर था. उसकी पत्नी ने बताया था कि काजल की मौत हो गई है और शव को घर पर ही दफना दिया है. रवि का कहना है कि जब से काजल की मां का निधन हुआ है, तभी से वह अपनी बुआ और दादी के पास ही रहती है. रवि का कहना है कि काजल की हत्या नहीं की गई है.

बता दें कि जब बच्ची का शव निकाला गया तो उसकी जुबान बाहर निकली हुई थी और शरीर पर जले के निशान भी थे. पुलिस ने बताया कि बच्ची के माता-पिता दोनों को हिरासत में ले लिया गया है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है. मृतक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.