ETV Bharat / bharat

UP MLC Election: भाजपा के 10 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, योगी रहे मौजूद - bsp

भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश विधान मंडल के उच्च सदन में भी अपनी स्थिति मजबूत करने में लगी है. इसी क्रम में आज विधान परिषद की 12 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में भाजपा के 10 प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है.

bjp candidates mlc election
विधान भवन के टंडन सभागार में दाखिल किए गए नामांकन पत्र
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 1:42 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा की रिक्त हो रही 12 सीटों पर चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, पूर्व आईएएस एके शर्मा सहित सभी 10 उम्मीदवारों ने आज अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री और बीजेपी के तमाम बड़े नेता उपस्थित रहे.

इन 10 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

विधान परिषद चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, पूर्व आईएएस एके शर्मा, सलिल विश्नोई, संदीप चौधरी, अश्वनी त्यागी, कुंवर मानवेंद्र सिंह, लक्ष्मण आचार्य और डॉ. धर्मवीर प्रजापति ने अपने नामांकन पत्र आज विधान भवन के टंडन सभागार में निर्वाचन अधिकारियों की उपस्थिति में दाखिल किए.

सपा ने उतारे दो प्रत्याशी

विधान परिषद की 30 जनवरी को रिक्त हो रही 12 सीटों पर हो रहे चुनाव में समाजवादी पार्टी ने दो उम्मीदवार उतारे हैं. इनमें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी हैं, हालांकि 12 सीटों पर हो रहे इन चुनावों के लिए 24 नामांकन पत्र बिके थे. जिसमें बहुजन समाज पार्टी ने भी दो नामांकन पत्र खरीदे थे, बाकी अन्य लोगों ने खरीदे थे. अभी तक बसपा की तरफ से न उम्मीदवार घोषित किए गए हैं और न ही किसी का समर्थन करते हुए नामांकन पत्र दाखिल कराया गया है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने अपने 10 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र आज दाखिल करवाए हैं.

निर्विरोध निर्वाचित हो सकते हैं सभी उम्मीदवार

ऐसी स्थिति में अब विधान परिषद का निर्वाचन निर्विरोध होने के आसार बढ़ गए हैं. नामांकन की अंतिम तारीख 18 जनवरी को शाम 4 बजे तक विधान परिषद की 12 सीटों के चुनाव निर्विरोध हो सकेंगे. उत्तर प्रदेश विधानसभा सदस्यों की संख्या और रिक्त सीटों पर अभी तक 12 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. 12 से अधिक उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने और सब के नामांकन पत्र रद्द होने की स्थिति में ही चुनाव कराए जाने की स्थिति उत्पन्न होगी, लेकिन 12 से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल नहीं किए हैं. फिलहाल अभी तक तो निर्विरोध निर्वाचन की ज्यादा संभावना है.

पढ़ें: कांग्रेस MLA की महिला SDM को धमकी, पुरुष होतीं तो...

28 जनवरी को होगा मतदान

विधान परिषद की 12 सीटों पर हो रहे चुनाव में 11 जनवरी से प्रक्रिया शुरू हुई थी. इसमें 11 जनवरी से 18 जनवरी तक नामांकन की समय सीमा निर्धारित की गई थी. इसके बाद 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 21 जनवरी को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है. वहीं, 28 जनवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और फिर उसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना भी शुरू करा दी जाएगी.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा की रिक्त हो रही 12 सीटों पर चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, पूर्व आईएएस एके शर्मा सहित सभी 10 उम्मीदवारों ने आज अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री और बीजेपी के तमाम बड़े नेता उपस्थित रहे.

इन 10 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

विधान परिषद चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, पूर्व आईएएस एके शर्मा, सलिल विश्नोई, संदीप चौधरी, अश्वनी त्यागी, कुंवर मानवेंद्र सिंह, लक्ष्मण आचार्य और डॉ. धर्मवीर प्रजापति ने अपने नामांकन पत्र आज विधान भवन के टंडन सभागार में निर्वाचन अधिकारियों की उपस्थिति में दाखिल किए.

सपा ने उतारे दो प्रत्याशी

विधान परिषद की 30 जनवरी को रिक्त हो रही 12 सीटों पर हो रहे चुनाव में समाजवादी पार्टी ने दो उम्मीदवार उतारे हैं. इनमें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी हैं, हालांकि 12 सीटों पर हो रहे इन चुनावों के लिए 24 नामांकन पत्र बिके थे. जिसमें बहुजन समाज पार्टी ने भी दो नामांकन पत्र खरीदे थे, बाकी अन्य लोगों ने खरीदे थे. अभी तक बसपा की तरफ से न उम्मीदवार घोषित किए गए हैं और न ही किसी का समर्थन करते हुए नामांकन पत्र दाखिल कराया गया है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने अपने 10 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र आज दाखिल करवाए हैं.

निर्विरोध निर्वाचित हो सकते हैं सभी उम्मीदवार

ऐसी स्थिति में अब विधान परिषद का निर्वाचन निर्विरोध होने के आसार बढ़ गए हैं. नामांकन की अंतिम तारीख 18 जनवरी को शाम 4 बजे तक विधान परिषद की 12 सीटों के चुनाव निर्विरोध हो सकेंगे. उत्तर प्रदेश विधानसभा सदस्यों की संख्या और रिक्त सीटों पर अभी तक 12 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. 12 से अधिक उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने और सब के नामांकन पत्र रद्द होने की स्थिति में ही चुनाव कराए जाने की स्थिति उत्पन्न होगी, लेकिन 12 से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल नहीं किए हैं. फिलहाल अभी तक तो निर्विरोध निर्वाचन की ज्यादा संभावना है.

पढ़ें: कांग्रेस MLA की महिला SDM को धमकी, पुरुष होतीं तो...

28 जनवरी को होगा मतदान

विधान परिषद की 12 सीटों पर हो रहे चुनाव में 11 जनवरी से प्रक्रिया शुरू हुई थी. इसमें 11 जनवरी से 18 जनवरी तक नामांकन की समय सीमा निर्धारित की गई थी. इसके बाद 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 21 जनवरी को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है. वहीं, 28 जनवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और फिर उसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना भी शुरू करा दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.