नई दिल्ली : वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रवि कोटा को वाशिंगटन में भारतीय दूतावास में मंत्री (आर्थिक) नियुक्त किया गया है. वह असम-मेघालय कैडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.
केंद्रीय कैबिनेट नियुक्ति समिति (IOC) ने कोटा रवि की नियुक्ति पर फैसला लिया है. वह अमेरिका में भारतीय दूतावास में आर्थिक मामलों के प्रमुख होंगे. वह आंध्र प्रदेश के श्रीपाकुलम जिले के हैं. वह 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में 15 वें आर्थिक संघ के संयुक्त सचिव हैं.
कार्मिक मंत्रालय के बृहस्पतिवार जारी आदेश में यह जानकारी दी गई है. पांच और अधिकारियों को विदेशों में विभिन्न आर्थिक और व्यापार संबंधित पदों पर नियुक्त किया गया है.