हैदराबाद : तेलंगाना पुलिस ने 21 अक्टूबर को भद्राद्री कोठागुडेम में 590 किलोग्राम भांग जब्त की है जिसकी कीमत 88.5 लाख रुपये है. पुलिस ने इल मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.
पढ़ें : हिमाचल से दिल्ली चरस सप्लाई करने वाले दो युवक गिरफ्तार, 7 लाख की भांग जब्त
हाल ही में हिमाचल से चरस लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करने वाले दो तस्करों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 490 ग्राम चरस बरामद की गई है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 7.5 लाख रुपये बताई गई है. आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वह खुद नशे के आदी हैं और जल्दी रुपये कमाने की चाहत में चरस की तस्करी करते थे.