गया: तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन की बिहार के गया में घूमने के दौरान तबियत बिगड़ गई. उन्हें मामूली सी चोट भी लगी. इस दौरान उनकी पत्नी और बेटे भी साथ थे.
मिली जानकारी के अनुसार नरसिम्हन गया में अपने परिवार के साथ पिंडदान करने पहुंचे थे. इस दौरान ही वे बेहोश हो गए, जिसके बाद तुरंत उनको अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. इस दौरान अस्पताल के उपाधीक्षक सहित डॉक्टरों की टीम इलाज में लगे रहे.
अपच और उल्टी के कारण उनकी तबियत बिगड़ी थी. वहीं अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में राज्यपाल का इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि अब नरसिम्हन की तबीयत पहले से बेहतर हैं और वह वापस हैदराबाद जा सकते हैं.
बता दें, ईएसएल नरसिम्हन ने रविवार को अपने परिवार के साथ बोधगया के महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना की. इनका स्वागत करने बीटीएमसी के सचिव एन दोरजी पहुंचे थे. तेलंगाना राज्यपाल का ये दौरा दो दिनों का था.