हैदराबाद : तेलंगाना में फरवरी महीने से शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोल दिया जाएगा. इस बात की जानकारी तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने दी.
केसीआर ने राज्य मंत्रियों और जिला कलेक्टरों के साथ बैठक की. इस बैठक में की गई समीक्षा में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
पढ़ें :- तमिलनाडु : आठ महीने के बाद फिर से खुले कॉलेज और हॉस्टल
नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित करने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा केसीआर ने राज्य के शिक्षा मंत्री और अधिकारियों को एक फरवरी से कक्षाएं संचालित करने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.