हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को कहा कि देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पी.वी. नरसिम्हा राव देश की तकदीर बदलने के लिए काम किया, वह भारत रत्न के हकादर हैं. राज्य के कैबिनेट और विधानसभा में इससे संबंधित पारित किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर पीवी को भारत रत्न सम्मान देने का अनुरोध करेंगे.
इसके अलावा दिवंगत राज्य सरकार ने नरसिम्हा राव के एक वर्षीय शताब्दी समारोह के आयोजन की भी घोषणा की.
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव नेघोषणा की कि यह उत्सव पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव द्वारा कई क्षेत्रों में दी गई सेवाओं को याद करने और याद करने के लिए है.
उन्होंने कहा कि राज्य ने एक वर्ष के लिए शताब्दी समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है.
पढ़ें - कांग्रेस का आरोप- कालिकोटा सुरम्मा परियोजना डुबाने की कोशिश में टीआरएस
उल्लेखनीय है कि चंद्रशेखर राव ने यह बात पीवी जन्मशती समारोह के आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुलाई गई बैठक बुलाई थी .. राज्य सरकार ने साल भर के समारोहों के लिए 10 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं.
गौरतलब है कि पीवी नरसिम्हा राव का पूरा नाम पामुलपर्ति व्यंकट नरसिम्हा राव है. राव वर्ष 1991-1996 के बीच भारत के प्रधानमंत्री रहे थे. उनके कार्यकाल में आर्थिक मोर्चे पर कई अहम फैसले लिए गए.