ETV Bharat / bharat

तेजस्वी ने राघोपुर विधानसभा सीट से भरा नामांकन, सरकार बनाने का दावा

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर तंज कसा और सरकार बनाने का दावा किया.

Tejashwi Yadav filed nomination form Raghopur seat
राघोपुर विधानसभा सीट से नामांकर भरते ही सरकार बनने का किया दावा
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 7:14 PM IST

वैशाली : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पर्चा भरा है. नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके भाई तेजप्रताप यादव भी मौजूद रहे. इस मौके पर उन्होंने राज्य में सरकार बनाने का दावा किया है.

तेजस्वी यादव के नामांकन के दौरान भारी संख्या में आरजेडी समर्थक पहुंचे थे, जिस वजह से सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी के समर्थन में जमकर नारे लगाए. वहीं, तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर तंज कसा.

राघोपुर विधानसभा सीट से नामांकर भरते ही सरकार बनने का किया दावा

बेचारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न तो बीजेपी से राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिलवा पाए और न ही पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला. हमारी सरकार बनी तो सभी शिक्षकों को नियमित करेंगे और समान काम के बदले समान वेतन देंगे. साथ ही 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी.- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

जनता ने दिया है पूरा समर्थन
इसके अलावा तेजस्वी यादव ने नित्यानंद राय के बयान को लेकर कहा कि कौन क्या कहता है, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इस बार के चुनाव में हमारी सरकार बन रही है. बिहार की जनता ने महागठबंधन को पूरा समर्थन दे दिया है. जनता ने मूड बना लिया है कि एनडीए की सरकार को जड़ से उखाड़कर फेंक देना है.

वैशाली : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पर्चा भरा है. नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके भाई तेजप्रताप यादव भी मौजूद रहे. इस मौके पर उन्होंने राज्य में सरकार बनाने का दावा किया है.

तेजस्वी यादव के नामांकन के दौरान भारी संख्या में आरजेडी समर्थक पहुंचे थे, जिस वजह से सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी के समर्थन में जमकर नारे लगाए. वहीं, तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर तंज कसा.

राघोपुर विधानसभा सीट से नामांकर भरते ही सरकार बनने का किया दावा

बेचारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न तो बीजेपी से राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिलवा पाए और न ही पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला. हमारी सरकार बनी तो सभी शिक्षकों को नियमित करेंगे और समान काम के बदले समान वेतन देंगे. साथ ही 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी.- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

जनता ने दिया है पूरा समर्थन
इसके अलावा तेजस्वी यादव ने नित्यानंद राय के बयान को लेकर कहा कि कौन क्या कहता है, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इस बार के चुनाव में हमारी सरकार बन रही है. बिहार की जनता ने महागठबंधन को पूरा समर्थन दे दिया है. जनता ने मूड बना लिया है कि एनडीए की सरकार को जड़ से उखाड़कर फेंक देना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.