हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) तेलंगाना में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी.
चुनाव नहीं लड़ने का कारण यहा भी बताया जा रहा है कि टीडीपी के कई शीर्ष नेता पार्टी छोड़कर तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में शामिल हो गए हैं. वहीं अन्य नेता चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं.
यही कारण है कि पार्टी की तेलंगाना इकाई ने अगले महीने होने वाले चुनाव में तेलंगाना में अपने उम्मीदवार न उतारने का निर्णय लिया है.
पढ़ें-पश्चिम बंगाल में BJP को मिला साथ, GJM और GNLF बिना शर्त समर्थन देंगी
बता दें, तेलंगाना में 11 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए सोमवार नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है.
टीडीपी ने हाल में विधानसभा चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ा था और वह तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस का समर्थन करने की घोषणा कर सकती है.
टीडीपी ने यह निर्णय ऐसे समय में लिया है, जब दो दिनों पहले पूर्व सांसद नमा नागेश्वरा राव ने टीडीपी छोड़कर टीआरएस का दामन थाम लिया. टीआरएस ने उन्हें खम्माम लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.