अमरावती : तेलगु देशम पार्टी (तेदपा) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने आज जगन मोहन रेड्डी सरकार के खिलाफ राज्य में प्रदर्शन किया. तेदपा का मानना है कि सरकार राज्य को विकास कार्यों में पीछे धकेल रही है. इस दौरान चंद्रबाबू नायडू और अन्य कार्यकर्ताओं ने पीछे चलकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
बता दें कि आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सरकार ने छह महीने से ज्यादा का कार्यकाल पूरा कर लिया है. कुछ समय पहले ही राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया था कि जगन मोहन सरकार की एक मात्र उपलब्धि कर्ज लेने का रिकॉर्ड बनाना है. तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष का दावा था कि जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार ने बीते छह महीने में 25,000 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है.
(एक्स्ट्रा इनपुट-आईएएनएस से)