नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने अयोध्या के विवादित स्थल पर दीपावली उत्सव को देखते हुए दीपोत्सव की अनुमति मांगी है. भाजपा ने विहिप के इस कदम की सराहना करते हुए स्वागत योग्य बताया है. बीजेपी का कहना है कि सभी हिंदुओं की इच्छा है कि राम जन्मभूमि पर दिवाली पर दीप जलाए जाएं.
भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुग ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि पिछले साल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में जोर-शोर से दिवाली मनाई थी मगर वह विवादित स्थल पर पूजा अर्चना नहीं कर पाए थे. हालांकि, यह मामला कोर्ट में है और कोर्ट से उम्मीद जगी है कि इस पर जल्द ही निर्णय हो जाएगा.
चुग ने कहा है कि यह डिविजनल कमिश्नर मनोज मिश्रा पर निर्भर करता है कि वे विवादित स्थल पर दिवाली पर दिए जलाने की अनुमति देते हैं या नहीं.
पढ़ें-अयोध्या में धारा 144 लागू, बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात
बता दें सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले की सुनवाई अपने अंतिम दौर में है. इसलिए अयोध्या जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. 17 नवंबर से पहले इस मामले में फैसला आने की उम्मीद है.