चेन्रई : देश में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी इस महामारी के संक्रमण को कम करने के लिए सकरात्मक कदम उठा रही है. इस क्रम में आज तमिलनाडु सरकार ने एहतियात के तौर पर तमिलनाडु से लगे तीन राज्यों की सीमा को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है.
तमिलनाडु सरकार ने सुरक्षा के तौर पर आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल के साथ सीमा को बंद किया है, हालांकि सरकार ने कहा है कि बहुत ही आवश्यक होने पर इन राज्यों से प्रवेश की अनुमति रहेगी. तमिलनाडु में इस वायरस से तीन लोग संक्रमित है.
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 235 हो गई है. वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या छह हो गई है, हालांकि भारत के डॉक्टरों ने 23 मरीजों को इस खतरनाक वायरस से ठीक कर दिए हैं.
वसुंधरा राजे और बेटे दुष्यंत ने खुद को किया क्वारंटाइन, कनिका के साथ पार्टी में थे मौजूद
गौरतलब है कि कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में फैला हुआ है. इस वायरस से दुनिया में दस हजार से अधिक लोगों की मौत चुकी है. वहीं इस महमारी से दो लाख से अधिक लोग संक्रमित है.