ETV Bharat / bharat

चंडीगढ़ में जलाया जाएगा देश का सबसे बड़ा रावण, 30 लाख की राशि में हुआ तैयार

इस साल दशहरे पर पूरे देश का ध्यान चंडीगढ़ की तरफ होगा क्योंकि इस बार यहां कुछ अलग तरीके से दशहरे का त्योहार मनाया जाएगा. दरअसल, यहां देश का सबसे बड़ा रावण जलाया जाने वाला है. जानें खासियत...

चंडीगढ़ में जलाया जाएगा देश का सबसे बड़ा रावण
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 11:15 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 4:13 AM IST

चंडीगढ़: इस बार चंडीगढ़ में होने वाला दशहरा इतिहास रचने वाला है. देश के सबसे बड़े रावण का दहन इस साल चंडीगढ़ में किया जाएगा. 221 फीट ऊंचा रावण का ये पुतला धनास कॉलोनी के परेड ग्राउंड में तैयार किया जा रहा है.

40 कारीगर बना रहे 221 फीट का रावण
40 कारीगर इस 221 फीट के रावण को तैयार करने के लिए जुटे हैं. रावण के हाथ और तलवार की लंबाई 55 फीट और भार 2 क्विंटल होगा. प्रदूषण के मद्देनज़र इसमें ईको-फ्रेंडली पटाखों का इस्तेमाल किया गया है. रावण का पुतला जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा और 2 अक्टूबर को धनास कॉलोनी के परेड ग्राउंड में खड़ा दिया जाएगा.

सबसे बड़े रावण की जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

30 लाख रुपए का आया खर्चा
इस रावण के पुतले की खास बात ये है कि इसका रिमोट के जरिए दहन किया जाएगा. दुनिया के सबसे ऊंचे इस रावण को तैयार करने के लिए 30 लाख रुपए का खर्चा आया है.

रावण के पुतले की खास बातें

  • रावण के पुतले का सिर 70 फीट ऊंचा है
  • इस पुतले में करीब 300 किलो का वजन है
  • रावण की तलवार 55 फीट ऊंची है
  • तलवार का वजन भी ढाई सौ किलो है
  • रावण के जूते की लंबाई 40 फीट
  • पूरा होने के बाद इस पुतले का भार 7000 किलो होगा

चंडीगढ़: इस बार चंडीगढ़ में होने वाला दशहरा इतिहास रचने वाला है. देश के सबसे बड़े रावण का दहन इस साल चंडीगढ़ में किया जाएगा. 221 फीट ऊंचा रावण का ये पुतला धनास कॉलोनी के परेड ग्राउंड में तैयार किया जा रहा है.

40 कारीगर बना रहे 221 फीट का रावण
40 कारीगर इस 221 फीट के रावण को तैयार करने के लिए जुटे हैं. रावण के हाथ और तलवार की लंबाई 55 फीट और भार 2 क्विंटल होगा. प्रदूषण के मद्देनज़र इसमें ईको-फ्रेंडली पटाखों का इस्तेमाल किया गया है. रावण का पुतला जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा और 2 अक्टूबर को धनास कॉलोनी के परेड ग्राउंड में खड़ा दिया जाएगा.

सबसे बड़े रावण की जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

30 लाख रुपए का आया खर्चा
इस रावण के पुतले की खास बात ये है कि इसका रिमोट के जरिए दहन किया जाएगा. दुनिया के सबसे ऊंचे इस रावण को तैयार करने के लिए 30 लाख रुपए का खर्चा आया है.

रावण के पुतले की खास बातें

  • रावण के पुतले का सिर 70 फीट ऊंचा है
  • इस पुतले में करीब 300 किलो का वजन है
  • रावण की तलवार 55 फीट ऊंची है
  • तलवार का वजन भी ढाई सौ किलो है
  • रावण के जूते की लंबाई 40 फीट
  • पूरा होने के बाद इस पुतले का भार 7000 किलो होगा
Intro:दशहरे का त्यौहार पूरे देश में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है लेकिन चंडीगढ़ में मनाया जाने वाला दशहरा इस बार खास होने वाला है क्योंकि चंडीगढ़ में दशहरे के अवसर पर देश का सबसे ऊंचा रावण का पुतला जलाया जाएगा इस पुतले की ऊंचाई होगी करीब 221 फुट।


Body:इस रावण के सिर पर लगाया गया था आज 70 फुट ऊंचा है और करीब 300 किलो वजन का है। इसके अलावा रावण की तलवार 55 फुट ऊंची है। जिसका वजन भी क़रीब ढाई सौ किलो हैं। इस रावण के जूते भी बहुत विशाल है। एक जूते की लंबाई 40 फुट है जिससे इसके आकार का अंदाजा लगाया जा सकता है।
यह रावण अंबाला के रहने वाले तेजिंदर चौहान बनवा रहे हैं । इस रावण को बनाने में 40 कारीगरों की एक टीम पिछले 2 महीने से लगी हुई है। यह रावण 2 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। पूरा होने के बाद इस पुतले का भार 7000 किलो से ज्यादा होगा कारीगरों की टीम ने पर्यावरण का ध्यान रखते हुए रावण के इस पुतले में इको फ्रेंडली पटाखे लगाने का फैसला किया है। यह रावण का पुतला चंडीगढ़ के धनास में बनाया जा रहा है। धनास का मैदान काफी बड़ा है जहां पर इस पुतले को ना सिर्फ आराम से बनाया जा सका है। बल्कि इसका दहन भी ठीक से किया जा सकेगा।

walkthrough





Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 4:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.