नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में भाजपा प्रवक्ता भास्कर घोष ने दावा है कि उनकी पार्टी राज्य में 22 से 30 सीटों तक की बाजी मारेगी. इसके साथ ही उन्होंने बंगाल पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल पुलिस टीएमसी के लिए काम कर रही है.
इस संबंध में ईटीवी भारत ने बंगाल के भाजपा प्रवक्ता भास्कर घोष से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल में ईश्वरचंद विद्यासागर की मूर्ति जानबूझ कर तोड़ी गई. जिससे भाजपा पर इस बात का आरोप लगाया जा सके.
पढ़ें: TMC नेता ने PM पर लगाया मानहानि का आरोप, भेजा नोटिस
उन्होंने कहा कि भाजपा को उम्मीद है कि बंगाल में भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों के खिलाफ चुनाव आयोग ने जो कार्रवाई की है, उसके बाद चुनाव पर काफी फर्क पड़ेगा.
गौरतलब है कि भाजपा का मानना है कि कल होने वाले आखिरी चरण के मतदान में भाजपा बाजी मारेगी. पार्टी को उम्मीद है कि कल जिन नौ सीटों पर मतदान होना है, उसमें से ज्यादातर सीटों पर बीजेपी ने सेंध लगा दिया है.