ETV Bharat / bharat

केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- विदेशी तबलीगियों के खिलाफ आपराधिक केस लंबित - विदेशी तबलीगियों के खिलाफ आपराधिक केस लंबित

केंद्र ने गुरुवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि तबलीगी जमात की गतिविधियों में कथित रूप से संलिप्तता के कारण 2500 से अधिक विदेशी नागरिकों को काली सूची में रखने और उनके वीजा रद्द करने के प्रत्येक मामले में आदेश पारित किया गया है. पढ़ें विस्तार से...

जमातियों के वीजा कैंसिल
जमातियों के वीजा कैंसिल
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 4:57 PM IST

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने गुरुवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि तबलीगी जमात की गतिविधियों में कथित रूप से संलिप्तता के कारण 2500 से अधिक विदेशी नागरिकों को काली सूची में रखने और उनके वीजा रद्द करने के प्रत्येक मामले में आदेश पारित किया गया है.

केंद्र ने न्यायालय को सूचित किया कि उपलब्ध सूचना के अनुसार 11 राज्यों ने तबलीगी जमात के विदेशी सदस्यों के खिलाफ 205 प्राथमिकी दर्ज की हैं और अब तक 2,765 विदेशियों को काली सूची में शामिल किया गया है जबकि 2,679 विदेशियों के वीजा रद्द किये गये हैं. इनमें नौ समुद्रपारीय भारत के नागरिक कार्डधारक भी शामिल हैं.

शीर्ष अदालत में दायर हलफनामे में केंद्र ने यह भी कहा कि तबलीगी जमात के विदेशी सदस्यों की तलाश में 1,906 लुक आउट सर्कुलर जारी किए गए थे जबकि सर्कुलर जारी होने या फिर काली सूची में शामिल किए जाने की कार्रवाई से पहले ही 227 विदेशी भारत से लौट गए थे.

न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर, न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से इस मामले की सुनवाई की. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पीठ को बताया कि केंद्र ने एक हलफनामा दाखिल किया है, जिसमें कहा गया है कि वीजा रद्द करने और काली सूची में रखने के बारे में मामले दर मामले के आधार पर आदेश पारित किए गए हैं.

मेहता ने कहा कि वीजा प्रदान करना मौलिक अधिकार तो क्या लागू करने योग्य अधिकार भी नहीं है और इन विदेशी नागरिकों को सिर्फ काली सूची में ही नहीं शामिल किया गया है बल्कि इनके खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं और उन पर विदेशी नागरिक कानून के तहत मुकदमे चलाए जाएंगे.

पीठ ने इस मामले में याचिकाकर्ताओं को केंद्र के हलफनामे का जवाब देने का निर्देश देते हुए इसकी सुनवाई 10 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी. पीठ ने याचिकाकर्ताओं से कहा कि वापस भेजे जाने के बारे में वे सक्षम प्राधिकारी के समक्ष उचित आवेदन करें.

तलबीगी जमात की गतिविधियों में शामिल हुए 35 देशों के इन नागरिकों ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सी.यू. सिंह ने कहा कि यदि इन विदेशी नागरिकों ने किसी कानून का उल्लंघन किया था तो उन्हे उनके देश वापस भेजा जा सकता था.

पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा- अब तक भारत में क्यों हैं विदेशी तबलीगी

उन्होंने कहा कि केंद्र का कहना है कि मामले दर मामले के आधार पर आदेश पारित किए गए जबकि करीब 1500 विदेशी नागरिकों के वीजा रद्द करने के बारे में उन्हें एक लाइन का ईमेल भेजा गया था, लेकिन 10 साल के लिए भारत यात्रा पर प्रतिबंध लगाने के बारे में उन्हें कोई कारण बताओ नोटिस नहीं दिया गया.

इस पर पीठ ने सिंह से कहा कि वे केंद्र के प्रत्येक आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती दे सकते हैं क्योकि अदालत को ही यह देखना होगा कि आदेश तर्कसंगत तरीके से पारित किए गए हैं या इन्हें यांत्रिक तरीके से पास किया गया है.

पीठ ने कहा कि इन नागरिकों को उनके देश वापस भेजने का सवाल तो उस समय उठेगा, जब उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं होगा.

पीठ ने केंद्र से कहा कि वीजा रद्द करने के बारे मे पारित आदेशों को न्यायालय में दाखिल किया जाए और इसे याचिकाकर्ताओं के वकीलों को भी दिया जाए.

पढ़ें- तबलीगी जमात के 541 विदेशी नागरिकों के खिलाफ 12 चार्जशीट दाखिल

सर्वोच्च न्यायालय ने 29 जून को तबलीगी जमात की गतिविधियों में कथित रूप से संलिप्तता की वजह से काली सूची में रखे गए 35 देशों के करीब 2500 विदेशी नागरिकों की वीजा स्थिति के बारे में सोमवार को गृह मंत्रालय को अपनी स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया था.

केंद्र सरकार के गत दो अप्रैल और चार जून के आदेश के खिलाफ थाईलैंड की सात माह की गर्भवती नागरिक सहित 34 व्यक्तियों ने चार याचिकाएं दायर की हैं.

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने गुरुवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि तबलीगी जमात की गतिविधियों में कथित रूप से संलिप्तता के कारण 2500 से अधिक विदेशी नागरिकों को काली सूची में रखने और उनके वीजा रद्द करने के प्रत्येक मामले में आदेश पारित किया गया है.

केंद्र ने न्यायालय को सूचित किया कि उपलब्ध सूचना के अनुसार 11 राज्यों ने तबलीगी जमात के विदेशी सदस्यों के खिलाफ 205 प्राथमिकी दर्ज की हैं और अब तक 2,765 विदेशियों को काली सूची में शामिल किया गया है जबकि 2,679 विदेशियों के वीजा रद्द किये गये हैं. इनमें नौ समुद्रपारीय भारत के नागरिक कार्डधारक भी शामिल हैं.

शीर्ष अदालत में दायर हलफनामे में केंद्र ने यह भी कहा कि तबलीगी जमात के विदेशी सदस्यों की तलाश में 1,906 लुक आउट सर्कुलर जारी किए गए थे जबकि सर्कुलर जारी होने या फिर काली सूची में शामिल किए जाने की कार्रवाई से पहले ही 227 विदेशी भारत से लौट गए थे.

न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर, न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से इस मामले की सुनवाई की. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पीठ को बताया कि केंद्र ने एक हलफनामा दाखिल किया है, जिसमें कहा गया है कि वीजा रद्द करने और काली सूची में रखने के बारे में मामले दर मामले के आधार पर आदेश पारित किए गए हैं.

मेहता ने कहा कि वीजा प्रदान करना मौलिक अधिकार तो क्या लागू करने योग्य अधिकार भी नहीं है और इन विदेशी नागरिकों को सिर्फ काली सूची में ही नहीं शामिल किया गया है बल्कि इनके खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं और उन पर विदेशी नागरिक कानून के तहत मुकदमे चलाए जाएंगे.

पीठ ने इस मामले में याचिकाकर्ताओं को केंद्र के हलफनामे का जवाब देने का निर्देश देते हुए इसकी सुनवाई 10 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी. पीठ ने याचिकाकर्ताओं से कहा कि वापस भेजे जाने के बारे में वे सक्षम प्राधिकारी के समक्ष उचित आवेदन करें.

तलबीगी जमात की गतिविधियों में शामिल हुए 35 देशों के इन नागरिकों ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सी.यू. सिंह ने कहा कि यदि इन विदेशी नागरिकों ने किसी कानून का उल्लंघन किया था तो उन्हे उनके देश वापस भेजा जा सकता था.

पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा- अब तक भारत में क्यों हैं विदेशी तबलीगी

उन्होंने कहा कि केंद्र का कहना है कि मामले दर मामले के आधार पर आदेश पारित किए गए जबकि करीब 1500 विदेशी नागरिकों के वीजा रद्द करने के बारे में उन्हें एक लाइन का ईमेल भेजा गया था, लेकिन 10 साल के लिए भारत यात्रा पर प्रतिबंध लगाने के बारे में उन्हें कोई कारण बताओ नोटिस नहीं दिया गया.

इस पर पीठ ने सिंह से कहा कि वे केंद्र के प्रत्येक आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती दे सकते हैं क्योकि अदालत को ही यह देखना होगा कि आदेश तर्कसंगत तरीके से पारित किए गए हैं या इन्हें यांत्रिक तरीके से पास किया गया है.

पीठ ने कहा कि इन नागरिकों को उनके देश वापस भेजने का सवाल तो उस समय उठेगा, जब उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं होगा.

पीठ ने केंद्र से कहा कि वीजा रद्द करने के बारे मे पारित आदेशों को न्यायालय में दाखिल किया जाए और इसे याचिकाकर्ताओं के वकीलों को भी दिया जाए.

पढ़ें- तबलीगी जमात के 541 विदेशी नागरिकों के खिलाफ 12 चार्जशीट दाखिल

सर्वोच्च न्यायालय ने 29 जून को तबलीगी जमात की गतिविधियों में कथित रूप से संलिप्तता की वजह से काली सूची में रखे गए 35 देशों के करीब 2500 विदेशी नागरिकों की वीजा स्थिति के बारे में सोमवार को गृह मंत्रालय को अपनी स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया था.

केंद्र सरकार के गत दो अप्रैल और चार जून के आदेश के खिलाफ थाईलैंड की सात माह की गर्भवती नागरिक सहित 34 व्यक्तियों ने चार याचिकाएं दायर की हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.