ETV Bharat / bharat

पंजाब : मिष्ठान्न विक्रेता ने पत्नी और बेटे को गोली मारी, फिर खुद दे दी जान

पंजाब में मिठाई के एक दुकानदार ने अपनी पत्नी और बेटे को गोली मारी और उसके बाद खुद आत्माहत्या कर ली. पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पति ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ा. बेटे का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि मिष्ठान्न विक्रेता अत्यधिक तनाव में था.

मृत्क की दंपति
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 5:14 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के मालेरकोटला में तनावग्रस्त मिष्ठान्न विक्रेता ने मंगलवार को आतमहत्या कर ली. खुद को गोली मारने से पहले उसने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से पहले अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद बेटे पर भी गोली चला दी.

आत्महत्या करने वाले शख्स की पहचान विजय कुमार जैन (40) के रूप में हुई है, जिसने जान देने से पहले पत्नी आशा जैन (38) और बेटे साहिल जैन (13) को गोली मारी.

घटना भोर में 5 बजे की है, जब गोलियों की आवाज सुनने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी.

डीएसपी सुमित सूद ने बताया कि पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विजय ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.

पढ़ें - बिजबेहरा में ट्रक चालक की हत्या करने वाला आतंकी मारा गया

बेटा, जो कक्षा 9 का छात्र है, गंभीर रूप से घायल है और डीएमसी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

चंडीगढ़ : पंजाब के मालेरकोटला में तनावग्रस्त मिष्ठान्न विक्रेता ने मंगलवार को आतमहत्या कर ली. खुद को गोली मारने से पहले उसने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से पहले अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद बेटे पर भी गोली चला दी.

आत्महत्या करने वाले शख्स की पहचान विजय कुमार जैन (40) के रूप में हुई है, जिसने जान देने से पहले पत्नी आशा जैन (38) और बेटे साहिल जैन (13) को गोली मारी.

घटना भोर में 5 बजे की है, जब गोलियों की आवाज सुनने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी.

डीएसपी सुमित सूद ने बताया कि पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विजय ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.

पढ़ें - बिजबेहरा में ट्रक चालक की हत्या करने वाला आतंकी मारा गया

बेटा, जो कक्षा 9 का छात्र है, गंभीर रूप से घायल है और डीएमसी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

Intro:Body:

Under 'depression', Malerkotla sweet-shop owner shoots wife, son, before killing self



Malerkotla: An owner of a sweet shop in Malerkotla on Tuesday allegedly shot his wife dead, and then fired at his son, before he committed suicide with his licensed revolver.



The man has been identified as Vijay Kumar Jain (40), wife Asha Jain (38) and son Sahil Jain (13).



The incident was reported at 5 in the morning. After hearing the gunshots, the neighbours informed the police.  



DSP Sumit Sood said the wife died on the spot, while the man succumbed to his injuries on the way to the hospital.  



The son, who is a Class 9 student, was said to be seriously injured and was taking treatment at DMC hospital.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.