लखनऊ: योगी सरकार के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बीजेपी ने यूपी भाजपा का नया अध्यक्ष घोषित किया है.
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्र देव सिंह को यूपी भाजपा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बनाया है क्योंकि वो ओबीसी समाज से ताल्लुक रखते हैं.
बता दें कि स्वतंत्र देव सिंह भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी समाज से आने वाले कुर्मी जाती के नेता है और वह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन में महामंत्री सहित तमाम महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं.
माना जाता है कि कार्यकर्ताओं के बीच उनकी पकड़ और पहुंच काफी बेहतर है. इसलिए उनको यूपी बीजेपी की कमान सौंपी गई है.
बीजेपी ने डॉ महेंद्र नाथ पांडे के नरेंद्र मोदी सरकार पार्ट 2 में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद स्वतंत्र देव सिंह को बड़ी जिम्मेदारी दी है.
पढ़ें- बीजेपी में शामिल हुए पूर्व सपा सांसद नीरज शेखर
इस मामले पर बाजपा प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव कहा है कि हम अपने केंद्रीय नेतृत्व को बधाई देते हैं कि उन्होंने प्रदेश की कमान एक युवा और ऊर्जावान व्यकित को दी है. उनको पास संगठन अच्छा अनुभव है.
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से हम उनके नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास कायम करने के लिए काम करेंगे उनके नेतृत्व में बीजेपी संगठन को मजबूती जरूर मिलेगी.