ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - delhi riots

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
टॉप 10
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 7:05 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 8:06 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सीमा नियमों में बदलाव से एलएसी बन सकती है 'नई एलओसी'

भारत-चीन सीमा पर चल रहे गतिरोध को कम करने की सभी कोशिशों के नाकाम होने के बाद चीन के साथ वास्तविक सीमा नए नियमों के साथ नई नियंत्रण रेखा (LoC) बनने की ओर अग्रसर है.

2. दफ्तर पहुंचीं कंगना, बीएमसी की कार्रवाई पर 22 तक टली सुनवाई

अभिनेत्री कंगना रनौत की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने 22 सितंबर तक के लिए सुनवाई टाल दी है. बता दें, कंगना ने बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए याचिका दायर की है. बुधवार को बीएमसी ने कंगना के दफ्तर में कथित रूप से अवैध निर्माण को तोड़ दिया था. इस मामले में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र सरकार से रिपोर्ट मांगी है.

3. बिहार : चुनाव से पहले आरजेडी को झटका, रघुवंश प्रसाद ने दिया इस्तीफा

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने आरजेडी से इस्तीफा दे दिया है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले रघुवंश के इस्तीफे को आरजेडी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

4. 14 सितंबर से मॉनसून सत्र, 62 फीसदी डिजिटल होगी संसद की कार्यवाही

संसद का सत्र 14 सितंबर से शुरू होगा और इसका परिचालन मोबाइल एप के माध्यम से किया जाएगा. इस बात की जानकारी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दी. उन्होंने बताया कि इस दौरान 257 सदस्य लोकसभा में बैठेंगे जबकि 172 दर्शक दीर्घा में, बाकी राज्यसभा में होंगे.

5. सुशांत केस-ड्रग कनेक्शन : रिया की जमानत पर कल फैसला सुनाएगी अदालत

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई जांच के दौरान ड्रग एंगल उभरा और इस मामले की जांच में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी शामिल हो गई. एनसीबी की जांच में रिया और ड्रग पेडलर के बीच कथित संबंधों का सुराग मिला है. इसके बाद रिया को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. रिया मुंबई की भायखला जेल में बंद हैं. रिया की ओर से जमानत याचिका दायर की गई है, जिस पर मुंबई की एक विशेष अदालत ने सुनवाई की. अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. अदालत इस मामले पर फैसला कल सुनाएगी.

6. सीएम पर कंगना के बयान से भड़की शिवसेना, दर्ज कराई शिकायत

कंगना रनौत ने शिवसेना पर फिर से हमला किया है. उन्होंने कहा कि शिवसेना की मिलावट वाली सरकार है. उसने अपनी विचारधारा को त्याग दिया और सोनिया सेना बनना स्वीकार कर लिया. वहीं शिवसेना ने सीएम ठाकरे के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

7. दिल्ली हिंसा : पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को भेजा गया तिहाड़ जेल

दिल्ली हिंसा के आरोपी ताहिर हुसैन को मनी लांड्रिंग के मामले में ट्रायल कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जस्टिस योगेश खन्ना की बेंच ने इस मामले पर विस्तृत दलीलें 24 नवंबर को सुनने का आदेश दिया है.

8. जेईई में अभ्यर्थियों की संख्या पर शिक्षा मंत्री और स्वामी में ठनी

जेईई 2020 परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या को लेकर भाजपा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल आमने-सामने आ गए हैं. एक ट्वीट में भाजपा राज्य सभा सांसद स्वामी ने कहा कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने वाले छात्रों की कुल संख्या 18 लाख से ज्यादा थी, लेकिन केवल आठ लाख छात्र ही परीक्षा देने पहुंचे.

9. दुनिया के सबसे कम वजन के नवजात ने कोरोना को दी मात

पश्चिम बंगाल में 21 दिन बाद नवजात ने कोरोना से जंग जीत ली. वह दुनिया का सबसे कम वजन का नवजात है, जिसने कोरोना को मात दी है.

10. कृषि अध्यादेशों के विरोध में हरियाणा में प्रदर्शन, किसानों को रोक रही पुलिस

हरियाणा में कुरुक्षेत्र स्थित पिपली मंडी परिसर में कृषि अध्यादेशों के खिलाफ किसानों ने रैली बुलाई थी. सैकड़ों की संख्या में किसान वहां इकट्ठा होने वाले थे, लेकिन जैसे ही किसान कुरुक्षेत्र नेशनल हाईवे से निकले तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इसी दौरान पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सीमा नियमों में बदलाव से एलएसी बन सकती है 'नई एलओसी'

भारत-चीन सीमा पर चल रहे गतिरोध को कम करने की सभी कोशिशों के नाकाम होने के बाद चीन के साथ वास्तविक सीमा नए नियमों के साथ नई नियंत्रण रेखा (LoC) बनने की ओर अग्रसर है.

2. दफ्तर पहुंचीं कंगना, बीएमसी की कार्रवाई पर 22 तक टली सुनवाई

अभिनेत्री कंगना रनौत की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने 22 सितंबर तक के लिए सुनवाई टाल दी है. बता दें, कंगना ने बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए याचिका दायर की है. बुधवार को बीएमसी ने कंगना के दफ्तर में कथित रूप से अवैध निर्माण को तोड़ दिया था. इस मामले में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र सरकार से रिपोर्ट मांगी है.

3. बिहार : चुनाव से पहले आरजेडी को झटका, रघुवंश प्रसाद ने दिया इस्तीफा

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने आरजेडी से इस्तीफा दे दिया है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले रघुवंश के इस्तीफे को आरजेडी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

4. 14 सितंबर से मॉनसून सत्र, 62 फीसदी डिजिटल होगी संसद की कार्यवाही

संसद का सत्र 14 सितंबर से शुरू होगा और इसका परिचालन मोबाइल एप के माध्यम से किया जाएगा. इस बात की जानकारी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दी. उन्होंने बताया कि इस दौरान 257 सदस्य लोकसभा में बैठेंगे जबकि 172 दर्शक दीर्घा में, बाकी राज्यसभा में होंगे.

5. सुशांत केस-ड्रग कनेक्शन : रिया की जमानत पर कल फैसला सुनाएगी अदालत

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई जांच के दौरान ड्रग एंगल उभरा और इस मामले की जांच में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी शामिल हो गई. एनसीबी की जांच में रिया और ड्रग पेडलर के बीच कथित संबंधों का सुराग मिला है. इसके बाद रिया को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. रिया मुंबई की भायखला जेल में बंद हैं. रिया की ओर से जमानत याचिका दायर की गई है, जिस पर मुंबई की एक विशेष अदालत ने सुनवाई की. अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. अदालत इस मामले पर फैसला कल सुनाएगी.

6. सीएम पर कंगना के बयान से भड़की शिवसेना, दर्ज कराई शिकायत

कंगना रनौत ने शिवसेना पर फिर से हमला किया है. उन्होंने कहा कि शिवसेना की मिलावट वाली सरकार है. उसने अपनी विचारधारा को त्याग दिया और सोनिया सेना बनना स्वीकार कर लिया. वहीं शिवसेना ने सीएम ठाकरे के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

7. दिल्ली हिंसा : पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को भेजा गया तिहाड़ जेल

दिल्ली हिंसा के आरोपी ताहिर हुसैन को मनी लांड्रिंग के मामले में ट्रायल कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जस्टिस योगेश खन्ना की बेंच ने इस मामले पर विस्तृत दलीलें 24 नवंबर को सुनने का आदेश दिया है.

8. जेईई में अभ्यर्थियों की संख्या पर शिक्षा मंत्री और स्वामी में ठनी

जेईई 2020 परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या को लेकर भाजपा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल आमने-सामने आ गए हैं. एक ट्वीट में भाजपा राज्य सभा सांसद स्वामी ने कहा कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने वाले छात्रों की कुल संख्या 18 लाख से ज्यादा थी, लेकिन केवल आठ लाख छात्र ही परीक्षा देने पहुंचे.

9. दुनिया के सबसे कम वजन के नवजात ने कोरोना को दी मात

पश्चिम बंगाल में 21 दिन बाद नवजात ने कोरोना से जंग जीत ली. वह दुनिया का सबसे कम वजन का नवजात है, जिसने कोरोना को मात दी है.

10. कृषि अध्यादेशों के विरोध में हरियाणा में प्रदर्शन, किसानों को रोक रही पुलिस

हरियाणा में कुरुक्षेत्र स्थित पिपली मंडी परिसर में कृषि अध्यादेशों के खिलाफ किसानों ने रैली बुलाई थी. सैकड़ों की संख्या में किसान वहां इकट्ठा होने वाले थे, लेकिन जैसे ही किसान कुरुक्षेत्र नेशनल हाईवे से निकले तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इसी दौरान पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा.

Last Updated : Sep 10, 2020, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.