ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - kangna ranaut

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
टॉप 10
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 7:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कंगना की उद्धव को ललकार- आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा

बीएमसी ने कंगना के बांद्रा स्थित दफ्तर पर कारवाई की. कारवाई के बाद कंगना ने महाराष्ट्र सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की.

2. मुंबई पहुंचीं कंगना ने साझा किए दफ्तर गिराए जाने के वीडियो

बॉलीवुड अभिनत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच ठन गई है जिसके बाद बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की टीम ने कंगना के मुंबई के पाली हिल स्थित दफ्तर के बाहर कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके बाद कंगना ने बीएमसी की कार्रवाई को गैर कानूनी करार दिया है.

3. पवार ने बीएमसी की कार्रवाई को बताया गैर-जरूरी, कांग्रेस ने भी किए सवाल

अभिनेत्री कंगना रनौत के ब्रांदा स्थित दफ्तर पर बीएमसी ने आज कारवाई की. इसी बीच राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि कंगना की टिपप्णी को अनुचित महत्व दिया जा रहा है. इसके अलावा कांग्रेस नेता संजय निरुपम में भी बीएमसी की कारवाई पर सवाल उठाए हैं. बता दें कि कंगना मुंबई पहुंच चुकी हैं.

4. गरिमामय जीवन जीने को ट्रांसजेंडरों ने शुरू किया 'कोवई ट्रांस किचन'

कोयंबटूर में ट्रांसजेंडरों के एक समूह ने गरिमामय जीवन जीने के लिए एक व्यवसाय शुरू किया है, क्योंकि कोरोना वायरस के कारण उनके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा. यहां पर ट्रांसजेंडरों ने भोजनालय की शुरुआत की है.

5. गुजरात : प्राइवेट कंपनी में लगी आग, कोई हताहत नहीं

गुजरात के चंगोडर में एक प्राइवेट कंपनी में आग लग गई है. इसमें फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दमकल की 13 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं.

6. ओडिशा : मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर, जवान घायल

ओडिशा में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए. मुठभेड़ में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का एक जवान भी घायल हो गया.

7. देश में पहली बार रेहड़ी-पटरी वालों को सही सिस्टम से जोड़ा गया: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सिर्फ दो महीने के अंदर एक लाख से ज्यादा रेहड़ी-पटरी वालों को योजना का लाभ दिया गया. वहीं कोरोना महामारी की चुनौती के बावजूद साढ़े चार लाख लोगों को पहचान पत्र और सर्टिफिकेट दिए गए.

8. एचएएल के लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर ने हिमालय में पूरा किया एल्टीट्यूड ट्रायल

एचएएल के स्वदेशी लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (एलयूएच) ने हाल ही में लगभग 10 दिनों तक हिमालय में गर्म और उच्च मौसम की स्थिति में हाई एल्टीट्यूड क्षमता का प्रदर्शन किया. एचएएल ने एक बार फिर से डिजाइन और विकास में अपनी स्वदेशी क्षमता साबित की है.

9. रिया की जमानत याचिका पर सुनवाई गुरुवार को

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ संबंधी मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने बुधवार को मुंबई की एक सत्र अदालत में जमानत याचिका दायर की, जिस पर बृहस्पतिवार को सुनवाई होगी.

10. कंगना के दफ्तर में बीएमसी की कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

बॉलीवुड अभिनत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच ठन गई है. बीएमसी की टीम ने कंगना के मुंबई स्थित दफ्तर पर कार्रवाई की. कंगना ने बीएमसी की तुलना बाबर से की है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कंगना की उद्धव को ललकार- आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा

बीएमसी ने कंगना के बांद्रा स्थित दफ्तर पर कारवाई की. कारवाई के बाद कंगना ने महाराष्ट्र सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की.

2. मुंबई पहुंचीं कंगना ने साझा किए दफ्तर गिराए जाने के वीडियो

बॉलीवुड अभिनत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच ठन गई है जिसके बाद बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की टीम ने कंगना के मुंबई के पाली हिल स्थित दफ्तर के बाहर कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके बाद कंगना ने बीएमसी की कार्रवाई को गैर कानूनी करार दिया है.

3. पवार ने बीएमसी की कार्रवाई को बताया गैर-जरूरी, कांग्रेस ने भी किए सवाल

अभिनेत्री कंगना रनौत के ब्रांदा स्थित दफ्तर पर बीएमसी ने आज कारवाई की. इसी बीच राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि कंगना की टिपप्णी को अनुचित महत्व दिया जा रहा है. इसके अलावा कांग्रेस नेता संजय निरुपम में भी बीएमसी की कारवाई पर सवाल उठाए हैं. बता दें कि कंगना मुंबई पहुंच चुकी हैं.

4. गरिमामय जीवन जीने को ट्रांसजेंडरों ने शुरू किया 'कोवई ट्रांस किचन'

कोयंबटूर में ट्रांसजेंडरों के एक समूह ने गरिमामय जीवन जीने के लिए एक व्यवसाय शुरू किया है, क्योंकि कोरोना वायरस के कारण उनके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा. यहां पर ट्रांसजेंडरों ने भोजनालय की शुरुआत की है.

5. गुजरात : प्राइवेट कंपनी में लगी आग, कोई हताहत नहीं

गुजरात के चंगोडर में एक प्राइवेट कंपनी में आग लग गई है. इसमें फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दमकल की 13 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं.

6. ओडिशा : मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर, जवान घायल

ओडिशा में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए. मुठभेड़ में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का एक जवान भी घायल हो गया.

7. देश में पहली बार रेहड़ी-पटरी वालों को सही सिस्टम से जोड़ा गया: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सिर्फ दो महीने के अंदर एक लाख से ज्यादा रेहड़ी-पटरी वालों को योजना का लाभ दिया गया. वहीं कोरोना महामारी की चुनौती के बावजूद साढ़े चार लाख लोगों को पहचान पत्र और सर्टिफिकेट दिए गए.

8. एचएएल के लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर ने हिमालय में पूरा किया एल्टीट्यूड ट्रायल

एचएएल के स्वदेशी लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (एलयूएच) ने हाल ही में लगभग 10 दिनों तक हिमालय में गर्म और उच्च मौसम की स्थिति में हाई एल्टीट्यूड क्षमता का प्रदर्शन किया. एचएएल ने एक बार फिर से डिजाइन और विकास में अपनी स्वदेशी क्षमता साबित की है.

9. रिया की जमानत याचिका पर सुनवाई गुरुवार को

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ संबंधी मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने बुधवार को मुंबई की एक सत्र अदालत में जमानत याचिका दायर की, जिस पर बृहस्पतिवार को सुनवाई होगी.

10. कंगना के दफ्तर में बीएमसी की कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

बॉलीवुड अभिनत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच ठन गई है. बीएमसी की टीम ने कंगना के मुंबई स्थित दफ्तर पर कार्रवाई की. कंगना ने बीएमसी की तुलना बाबर से की है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.