ETV Bharat / bharat

मोदी-जिनपिंग की मुलाकात के बाद कश्मीर पर बदलेगा चीन का स्टैंड : बीजेपी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात पर बीजेपी का मानना है कि इसके बाद दोनों देशों के बीच नए आयाम की शुरुआत होगी. साथ ही पारस्परिक संबंधों में भी सुधार होगा.

जिनपिंग मोदी
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 6:37 PM IST

Updated : Oct 12, 2019, 8:26 PM IST

नई दिल्ली : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच तमिलनाडु के मामल्लापुरम कॉव रिसॉर्ट में प्रतिनिधिमंडल स्तर पर बातचीत हुई. इस दौरान कई मुद्दों पर बातचीत हुई. इस मुलाकात को सफल बताते हुए बीजेपी ने दावा किया है कि इस अनौपचारिक मुलाकात के बाद पेट्रोलियम और फार्मा क्षेत्र में दूरगामी सकारात्मक परिणाम आएंगे. बीजेपी ने कहा कि यह दोनों देशों के बीच व्यापार के नए आयाम की शुरुआत है.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने बातचीत में बताया कि इस बैठक के बाद दोनों ही देशों के बीच वर्तमान मौजूदा रिश्तों में सुधार नए रिश्ते की कवायद शुरू होने की उम्मीद है.

कहा जा रहा है कि इस बैठक में आतंकवाद के साथ-साथ कई मुद्दों पर बातचीत हुई है, जिसमें व्यापारिक मुद्दों पर भी चर्चा की गई. वर्मा ने कहा कि इस बैठक के बाद ट्रेड संबंध बेहतर होंगे. साथ ही पेट्रोकेमिकल और फार्मा के क्षेत्र में साझा व्यापार की शुरुआत की जा सकती है. इसके अलावा पर्यटन के क्षेत्र में भी बढ़ावा होगा.

सुदेश वर्मा से बातचीत

पढ़ें-छह घंटे तक मोदी-शी रहे साथ, कई मुद्दों पर हुई बात

उन्होंने बताया कि भले ही इस बैठक में कश्मीर और पाकिस्तान को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई हो, लेकिन आने वाले दिनों में पाकिस्तान के मुद्दे पर चीन के स्टैंड में बदलाव देखा जा सकता है. वर्मा ने कहा कि भारत का मुद्दा रहा है कि चीन और भारत आतंक के खिलाफ साथ मिलकर काम करें.

वहीं, मुरलीधर राव ने ईटीवी से खास बातचीत में बताया कि चीनी राष्ट्रपति की भारत यात्रा को विपक्ष भले ही राजनीति के चश्मे से देख रहा हो मगर चीन हमारा पड़ोसी देश है और पड़ोसी देश के साथ संबंध सुधारने का काम किया जा रहा है. मोदी को 'थलाइवा' पुकारे जाने पर उन्होंने कहा कि इसके पीछे कोई सियासत नहीं है. पीएम मोदी ऐसे नेता हैं जो जाती और राज्य के समीकरण से ऊपर उठ कर काम रहे हैं.

पी मुरलीधर राव से बातचीत

पढ़ें-रेशमी साड़ी पर उभरी जिनपिंग की तस्वीर, हुए अभिभूत

पीएम मोदी के वेष्टि और टुंडु पहनने पर राव ने बताया कि मोदी तमिलनाडु की संस्कृति को जी रहे थे, यह कोई दिखावा नहीं था. मोदी ने समुद्र किनारे सफाई कर दुनिया को स्वच्छता का संदेश दिया है.

नई दिल्ली : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच तमिलनाडु के मामल्लापुरम कॉव रिसॉर्ट में प्रतिनिधिमंडल स्तर पर बातचीत हुई. इस दौरान कई मुद्दों पर बातचीत हुई. इस मुलाकात को सफल बताते हुए बीजेपी ने दावा किया है कि इस अनौपचारिक मुलाकात के बाद पेट्रोलियम और फार्मा क्षेत्र में दूरगामी सकारात्मक परिणाम आएंगे. बीजेपी ने कहा कि यह दोनों देशों के बीच व्यापार के नए आयाम की शुरुआत है.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने बातचीत में बताया कि इस बैठक के बाद दोनों ही देशों के बीच वर्तमान मौजूदा रिश्तों में सुधार नए रिश्ते की कवायद शुरू होने की उम्मीद है.

कहा जा रहा है कि इस बैठक में आतंकवाद के साथ-साथ कई मुद्दों पर बातचीत हुई है, जिसमें व्यापारिक मुद्दों पर भी चर्चा की गई. वर्मा ने कहा कि इस बैठक के बाद ट्रेड संबंध बेहतर होंगे. साथ ही पेट्रोकेमिकल और फार्मा के क्षेत्र में साझा व्यापार की शुरुआत की जा सकती है. इसके अलावा पर्यटन के क्षेत्र में भी बढ़ावा होगा.

सुदेश वर्मा से बातचीत

पढ़ें-छह घंटे तक मोदी-शी रहे साथ, कई मुद्दों पर हुई बात

उन्होंने बताया कि भले ही इस बैठक में कश्मीर और पाकिस्तान को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई हो, लेकिन आने वाले दिनों में पाकिस्तान के मुद्दे पर चीन के स्टैंड में बदलाव देखा जा सकता है. वर्मा ने कहा कि भारत का मुद्दा रहा है कि चीन और भारत आतंक के खिलाफ साथ मिलकर काम करें.

वहीं, मुरलीधर राव ने ईटीवी से खास बातचीत में बताया कि चीनी राष्ट्रपति की भारत यात्रा को विपक्ष भले ही राजनीति के चश्मे से देख रहा हो मगर चीन हमारा पड़ोसी देश है और पड़ोसी देश के साथ संबंध सुधारने का काम किया जा रहा है. मोदी को 'थलाइवा' पुकारे जाने पर उन्होंने कहा कि इसके पीछे कोई सियासत नहीं है. पीएम मोदी ऐसे नेता हैं जो जाती और राज्य के समीकरण से ऊपर उठ कर काम रहे हैं.

पी मुरलीधर राव से बातचीत

पढ़ें-रेशमी साड़ी पर उभरी जिनपिंग की तस्वीर, हुए अभिभूत

पीएम मोदी के वेष्टि और टुंडु पहनने पर राव ने बताया कि मोदी तमिलनाडु की संस्कृति को जी रहे थे, यह कोई दिखावा नहीं था. मोदी ने समुद्र किनारे सफाई कर दुनिया को स्वच्छता का संदेश दिया है.

Intro:चीन के राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाक़ात को सरकार के साथ ही देश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी भि सफल बता रही है बीजेपी का दावा है कि ये scheduled bilateral मीटिंग नही थी बावजूद इसके दूरगामी सकारात्मक परिणाम आएंगे।।।चाहे वो फार्माच्यूटिकल या पेट्रोकेमिकल के छेत्र में हो
दोनों देशों के बीच व्यापार के नए आयाम की शुरुआत हुई है



Body:महाबलीपुरम में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अलग-अलग स्मारक स्थलों का भ्रमण और बैठक हो के 6 घंटे के लंबी बैठकों के दौर को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि दोनों ही देशों में एक नए रिश्ते और वर्तमान मौजूदा रिश्तो में सुधार की कवायद शुरू की गई है चीन के राष्ट्रपति के दौरे के बाद भारत सरकार की ओर से भी यही दावा किया गया 6 घंटे की इस बैठक में आतंकवाद के साथ-साथ कई मुद्दों पर बातचीत हुई है जिसमें व्यापार के कई मुद्दे भी शामिल हैं पेट्रोकेमिकल हो या फार्मा सिटी कल का क्षेत्र हो दोनों ही देशों के बीच साझा व्यापार की शुरुआत की जा सकती है चीन के राष्ट्रपति ने भी यह साफ कहा है कि विवादित मुद्दों पर दोनों देशों के बीच रिश्ते खराब नहीं होने दिए जाएंगे क्योंकि दोनों देशों के बीच काफी लंबे समय से रिश्ते बरकरार है देश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने यह दावा किया कि भले ही नहीं थी बावजूद इसके सरकार और पार्टी दोनों ही चीन के अवसर आत्मा करावे और उसके पुराने रवैए में सुधार की उम्मीद कर रही है


Conclusion:उन्होंने कहा कि यही बात प्रधानमंत्री ने भी कोवलम के को व्रिजॉर्ट में चाइना के राष्ट्रपति से भी कही है कि नए संबंधों की शुरुआत हुई है और उम्मीद लगाई जा सकती है कि भले ही इस बैठक में पाकिस्तान पर कोई बात नहीं हुई हो या कश्मीर पर कोई बात नहीं हुई हो लेकिन आने वाले दिनों में पाकिस्तान के मुद्दे पर चीन की सोच में बदलाव देखा जा सकता है हालांकि इस विजिट को लेकर विपक्षी पार्टियां बहुत ज्यादा आशान्वित नजर नहीं आ रही लेकिन देश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी का मानना है कि विपक्षी पार्टियां हमेशा से मीन मेख निकालती रही है मगर पड़ोसी देशों के साथ खासतौर पर अगर वह दुश्मन देश नहीं है तो ऐसे में यह गुंजाइश कभी नहीं छोड़ी चाहिए कि दोनों देशों के बीच रिश्तो की तालियां को कम करने की कोशिश की जाए
Last Updated : Oct 12, 2019, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.