उत्तराखंड : एक ओर जहां भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. वही बुधवार को भारतीय वायु सेना के मालवाहक AN-32 विमान ने उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर टेक ऑफ और लैंडिंग का अभ्यास किया. इस अभ्यास के दौरान विमान में सवार कोई भी अधिकारी और जवान नहीं उतरा. यहां से विमान अपने एयर बेस कैंप के लिए रवाना हो गया.
बता दें कि भारत चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा के मद्देनजर चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए इस हवाई पट्टी पर भारतीय वायु सेना पिछले दो सालों से लगातार अपने विमानों का अभ्यास करवा रहा है. अगर AN 32 विमान की बात करें तो एक साल में वायुसेना के मालवाहक विमान का चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर यह दूसरा अभ्यास है. इससे पहले सितंबर 2018 को AN 32 मालवाहक विमान ने चिन्यालीसौड़ में टेक ऑफ और लैंडिंग का अभ्यास किया था.
यह भी पढ़ें: चीन से चिकित्सा आपूर्ति के सामान लेकर भारत लौटा स्पाइस जेट का कार्गो विमान
वहीं चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी से अंतरराष्ट्रीय सीमा की दूरी महज 125 से 130 किमी के बीच है. इसलिए यह हवाई पट्टी सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. भारतीय वायु सेना गत वर्ष चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी में लड़ाकू विमानों के टेक ऑफ और लैंडिंग सहित सामान छोड़ने का ऑपरेशन गगन शक्ति नाम से अभ्यास कर चुका है.