अयोध्या: भाजपा के राज्यसभा सांसद और सुब्रमण्यम स्वामी दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. इस दौरान देश में चल रही आर्थिक मंदी पर कहा कि आर्थिक मंदी को ठीक किया जा सकता है, लेकिन वित्तमंत्री को इसका रास्ता नहीं पता है. साथ ही उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री को अर्थशास्त्र का जो ज्ञान होना चाहिए वह नहीं है.
सुब्रमण्यम स्वामी ने देश हित को ध्यान में रखते हुए कहा कि देश में मंदी की लहर है और यह आगे और भी गंभीर स्थिति में ही रहेगी. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इन सब के पीछे वित्त मंत्री का जानकार नहीं होना है.
उन्हें फाइनेंस के बारे में जानकारी ही नहीं है वह गंभीर हैं, लेकिन उन्हें नॉलेज ही नहीं है तो वह क्या सुधारेंगी.
उनका वित्त मंत्री पर यह कमेंट करना सीधे-सीधे प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार की मुखालफ्त करना नजर आता है. अरुण जेटली की स्थिति गंभीर होने के बाद से ही वित्त मंत्रालय निर्मला सीतारमण को दिया गया था.
इसे भी पढ़ें- राम मंदिर आस्था का विषय है और जीत आस्था की होगी: सुब्रमण्यम स्वामी
ऐसा माना जा रहा था कि रक्षा मंत्रालय के बाद वित्त मंत्री इस मंत्रालय में भी कुछ बेहतर कर दिखाएंगे, लेकिन देश में मंदी का दौर इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है कि इसे समझ पाना ही बड़ा ही मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में सुब्रमण्यम स्वामी का यह बयान कहीं न कहीं सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए विपक्ष को सरकार का घेराव करने का एक मौका दे सकता है.