चेन्नई: तमिलनाडु के त्रिची जिले में सात लोगों की मौत होने की सूचना है. हादसा लोगों की भारी भीड़ के दौरान भगदड़ मचने के कारण हुआ है.
जानकारी के मुताबिक त्रिची जिले के थुरियार शहर में एक मंदिर में भगदड़ मची. स्थानीय लोग काफी संख्या में विशेष पूजा करने के लिए जमा हुए थे.
मुथालममनपायलम गांव में घटना के समय मंदिर महोत्सव मनाया जा रहा था. ये उत्सव 'चित्रा पूर्णिमा' के मौके पर हो रहा था. इस उत्सव को आम तौर से पूर्णिमा भी कहा जाता है.
पूजा की विशेष विधियां करने के बाद लोगों को आशीर्वाद के सिक्के दिए जाते हैं.
जानकारी के मुताबिक सिक्के लेने के दौरान ही भगदड़ मची और इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई.
मृतकों में 4 महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं. 10 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. घायलों का अस्पतावल में इलाज कराया जा रहा है.
खबर लिखे जाने तक घटना की विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस घटना के संबंध में जांच कर रही है.