नई दिल्ली : निजी विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने शंघाई से हैदराबाद तक कोविड-19 संबंधित आवश्यक चिकित्सा सामग्री आपूर्ति के लिए चीन से अपनी पहली B737 कार्गो मालवाहक उड़ान का संचालन शुरू कर दिया है.
स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने बुधवार को इस आशय की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज से स्पाइसजेट ने चीन से महत्वपूर्ण चिकित्सा सामाग्री की आपूर्ति शुरू कर दी है.
उन्होंने बताया, 'शंघाई के अलावा हम आज सिंगापुर और श्रीलंका के लिए भी मालवाहक फ्लाइट संचालित कर रहे हैं.'
सिंह ने बताया, 'हांगकांग, कुवैत, अबू धाबी, हो ची मिन्ह सिटी और अन्य स्थानों पर नियमित स्पाइसजेट मालवाहक उड़ानें भी संचालित की जा रही हैं, जबकि हमारे यात्री विमान बेड़े से घरेलू विमान संचालन में काफी वृद्धि हुई है, जहां हमारे B737 और Q400 विमान दोनों को संचालित करने के लिए तैनात किया गया है.'
बता दें कि स्पाइस जेट नियमित रूप से अपने बोइंग 737 और बॉम्बार्डियर Q400 बेड़े का उपयोग यात्री केबिन में माल ले जाने के लिए करता रहा है.
एयरलाइन ने सात अप्रैल को देश की पहली कार्गो-ऑन-सीट उड़ान का संचालन किया.
पढ़ें- जमशेदपुर से बेंगलुरु भेजे गए 4 जापानी नागरिक, लौटेंगे स्वदेश
एयरलाइन ने इसी माह से मुंबई से कोझिकोड के बीच 4000 से अधिक कोरोनो वायरस रैपिड टेस्ट किटों के परिवहन में भी मदद की है.
गौरतलब है कि फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) ने नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखकर अमेरिका, चीन और यूरोप द्वारा प्रस्तावित एयरलाइनों के लिए तत्काल वित्तीय बचाव पैकेज और कर प्रोत्साहन की मांग की है. हालांकि, सरकार की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.