ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में लोकतंत्र को खत्म करने का 'बेशर्मी' से प्रयास हुआ : सोनिया गांधी

author img

By

Published : Nov 28, 2019, 1:20 PM IST

महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी गठबंधन की सरकार बन रही है. इससे पहले बीजपी ने अजित पवार के समर्थन से रातों-रात सरकार बनाई थी, लेकिन फ्लोर टेस्ट से पहले अजित पवार के इस्तीफे के बाद देवेंद्र फडणवीस ने भी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. पूरे घटनाक्रम पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है.

etvbharat
सोनिया गांधी

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र के हालिया राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि राज्य में लोकतंत्र को खत्म करने का 'बेशर्मी से' प्रयास किया गया और राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर काम किया.

सूत्रों के अनुसार संसद भवन परिसर में पार्टी संसदीय दल की बैठक में सोनिया ने यह भी कहा कि राज्य में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन को विफल करने का हर प्रयास किया गया, लेकिन उच्चतम न्यायालय में अपील की गई और मोदी-शाह सरकार पूरी तरह बेनकाब हो गयी. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रयासों को विफल करने के लिए तीनों पार्टियां एकजुट हैं.

गौरतलब है कि आज शाम शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के कुछ नेता भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. राज्य में तीनों पार्टियां मिलकर नयी सरकार बना रही हैं. अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर भी सोनिया ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला.

सूत्रों के अनुसार उन्होंने कहा, 'यह स्पष्ट है कि मोदी-शाह सरकार देश के सामने पेश चुनौतियों से निपटने को लेकर बेखबर हैं. आर्थिक संकट दिन ब दिन गहराता जा रहा है. विकास दर गिर रही है, बेरोजगारी बढ़ रही है और कोई निवेश नहीं आ रहा है.'

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'किसान और छोटे एवं मझोले कारोबारी परेशानी में हैं. मुख्य रूप से ग्रामीण इलाकों में निवेश गिर रहा है. निर्यात गिर रहा है. जरूरी वस्तुओं की कीमतें बढ़ती जा रही हैं जिससे आम लोगों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.'

लोकसभा में गोडसे पर हंगामा, कांग्रेस का वॉक आउट

उन्होंने दावा किया, 'इन समस्याओं का निदान करने की बजाय मोदी-शाह सरकार आंकड़ों छेड़छाड़ करने या फिर आंकड़ों को प्रकाशित नहीं करने में लगी हुई है.' क्षेत्रीय समग्र आर्थिक साझेदारी (आरसीईपी) समझौते का उल्लेख करते हुए सोनिया ने कहा कि कांग्रेस के जोरदार ढंग से आवाज उठाने के कारण 'मोदी को अचानक और पाखंडी ढंग से गांधी के सूत्र का ज्ञान हो गया.'

उन्होंने आरोप लगाया कि असम मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री 'विभाजनकारी नीतियों' का अनुसरण कर रहे है.

सोनिया ने कहा, 'नागरिकता कानून में संशोधन जैसे मुद्दे संविधान की बुनियाद पर प्रहार हैं.'

एनआरसी का उल्लेख करते हुए उन्होंने दावा किया, 'उच्चतम न्यायालय की निगरानी में असम में एनआरसी का क्रियान्वयन किया गया. इससे भाजपा-आरएसएस का एजेंडा पूरा नहीं हुआ और सत्तारूढ़ पार्टी में नए सिरे से एनआरसी की मांग उठ रही है. गृह मंत्री पूरे देश में एनआरसी की बात कर रहे हैं इससे और डर एवं अफरा-तफरी पैदा होगी.'

आतंकी प्रज्ञा ने आतंकी गोडसे को बताया देशभक्त : राहुल गांधी

सोनिया ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में नयी शुरुआत के 'झूठे वादे' के साथ यह किया गया, लेकिन जमीनी हकीकत उससे बिल्कुल उलट है जो दिखाने की कोशिश हो रही है.

उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सरकार बदले की राजनीति कर रही है. सोनिया ने कहा, 'हम अपने लिए नहीं, बल्कि संविधान, उदारवादी एवं बहुलवादी लोकतंत्र और देश एवं जनता के लिए लड़ेंगे.'

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र के हालिया राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि राज्य में लोकतंत्र को खत्म करने का 'बेशर्मी से' प्रयास किया गया और राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर काम किया.

सूत्रों के अनुसार संसद भवन परिसर में पार्टी संसदीय दल की बैठक में सोनिया ने यह भी कहा कि राज्य में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन को विफल करने का हर प्रयास किया गया, लेकिन उच्चतम न्यायालय में अपील की गई और मोदी-शाह सरकार पूरी तरह बेनकाब हो गयी. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रयासों को विफल करने के लिए तीनों पार्टियां एकजुट हैं.

गौरतलब है कि आज शाम शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के कुछ नेता भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. राज्य में तीनों पार्टियां मिलकर नयी सरकार बना रही हैं. अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर भी सोनिया ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला.

सूत्रों के अनुसार उन्होंने कहा, 'यह स्पष्ट है कि मोदी-शाह सरकार देश के सामने पेश चुनौतियों से निपटने को लेकर बेखबर हैं. आर्थिक संकट दिन ब दिन गहराता जा रहा है. विकास दर गिर रही है, बेरोजगारी बढ़ रही है और कोई निवेश नहीं आ रहा है.'

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'किसान और छोटे एवं मझोले कारोबारी परेशानी में हैं. मुख्य रूप से ग्रामीण इलाकों में निवेश गिर रहा है. निर्यात गिर रहा है. जरूरी वस्तुओं की कीमतें बढ़ती जा रही हैं जिससे आम लोगों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.'

लोकसभा में गोडसे पर हंगामा, कांग्रेस का वॉक आउट

उन्होंने दावा किया, 'इन समस्याओं का निदान करने की बजाय मोदी-शाह सरकार आंकड़ों छेड़छाड़ करने या फिर आंकड़ों को प्रकाशित नहीं करने में लगी हुई है.' क्षेत्रीय समग्र आर्थिक साझेदारी (आरसीईपी) समझौते का उल्लेख करते हुए सोनिया ने कहा कि कांग्रेस के जोरदार ढंग से आवाज उठाने के कारण 'मोदी को अचानक और पाखंडी ढंग से गांधी के सूत्र का ज्ञान हो गया.'

उन्होंने आरोप लगाया कि असम मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री 'विभाजनकारी नीतियों' का अनुसरण कर रहे है.

सोनिया ने कहा, 'नागरिकता कानून में संशोधन जैसे मुद्दे संविधान की बुनियाद पर प्रहार हैं.'

एनआरसी का उल्लेख करते हुए उन्होंने दावा किया, 'उच्चतम न्यायालय की निगरानी में असम में एनआरसी का क्रियान्वयन किया गया. इससे भाजपा-आरएसएस का एजेंडा पूरा नहीं हुआ और सत्तारूढ़ पार्टी में नए सिरे से एनआरसी की मांग उठ रही है. गृह मंत्री पूरे देश में एनआरसी की बात कर रहे हैं इससे और डर एवं अफरा-तफरी पैदा होगी.'

आतंकी प्रज्ञा ने आतंकी गोडसे को बताया देशभक्त : राहुल गांधी

सोनिया ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में नयी शुरुआत के 'झूठे वादे' के साथ यह किया गया, लेकिन जमीनी हकीकत उससे बिल्कुल उलट है जो दिखाने की कोशिश हो रही है.

उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सरकार बदले की राजनीति कर रही है. सोनिया ने कहा, 'हम अपने लिए नहीं, बल्कि संविधान, उदारवादी एवं बहुलवादी लोकतंत्र और देश एवं जनता के लिए लड़ेंगे.'

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL19
CONG-LD SONIA GANDHI
BJP making shameless attempts to subvert democracy in Maharashtra: Sonia Gandhi
         New Delhi, Nov 28 (PTI) Congress president Sonia Gandhi on Thursday hit out at the BJP accusing it of making shameless attempts to "subvert democracy" in Maharashtra and to blatantly sabotage the three-party alliance from coming to power in the state.
         Addressing the Congress Parliamentary Party meeting in Parliament House, she also
attacked the governor of the state, Bhagat Singh Koshyari, saying he had acted in an "unprecedented and reprehensible manner".
         "There is no doubt that he (Koshyari) acted under the instructions of the Prime Minister and the Home Minister. The BJP's pre-poll alliance did not hold because of its own arrogance and over-confidence.
         "Every effort was made to blatantly sabotage the three-party alliance government formation, but we appealed to the Supreme Court and the Modi-Shah government was totally exposed. Let me assure you, we three parties are united in our resolve to defeat the BJP's sordid manipulations," she said at the meeting attended by all Congress MPs from Lok Sabha and Rajya Sabha.
         Gandhi said it was clear that the Modi-Shah government is "bankrupt" of decency and clueless on how to manage the grave problems facing the country. The Congress president added that the economic crisis in the country was deepening and growth was declining, unemployment growing and investment not happening.
         "There is worsening distress among farmers, traders and small and medium businesses. Consumption, especially in rural areas, is falling. Exports are declining. And prices of essential food commodities are rising, causing hardship to households. Instead of tackling the problem, the Modi-Shah government is busy fudging statistics or, indeed, not publishing them at all!
         "The public sector has been put on the block, in all probability, to be sold off to a few favoured business people. What will he the fate of the thousands of workers at those enterprises? Lakhs upon lakhs of salaried and ordinary families are worried about their deposits in banks," Gandhi said.
         The Congress president also attacked the government on the RCEP issue, NRC, reading down of Article 370, electoral bonds and snooping allegations among other things.
         "These are undoubtedly extraordinary times when our fortitude and resilience are under the greatest of tests. But collectively we will turn the tide, not for our sake but for the sake of the Constitution, for the sake of a liberal and pluralistic democracy and for the sake of our country and our people," she said. PTI SKC ASG
IJT
11281159
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.