ETV Bharat / bharat

लोगों को सिखायी जा रही है देशभक्ति की एक नई परिभाषा: सोनिया गांधी - sonia gandhi on patriotism

यूपीए अध्यक्ष ने कहा कि सरकार जो कहती है उसे करना चाहिए. उन्होंने आश्वासन दिया कि यूपीए सरकार हमेशा अपने वादों को पूरा करती है और वह ऐसा करती रहेगी.

सोनिया गांधी.
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 6:15 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने देशभक्ति के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा. सोनिया ने कहा कि आज देश में लोगों को देशभक्ति की एक नई परिभाषा सिखायी जा रही है जबकि विविधता स्वीकार नहीं करने वालों को देशभक्त कहा जा रहा है.

गांधी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि वर्तमान सरकार असहमति को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि जब अपनी आस्था पर कायम रहने वालों पर हमले होते हैं तो ये सरकार मुंह मोड़ लेती है.

कार्यक्रम के दौरान सोनिया गांधी.

उन्होंने कहा कि हमसे उम्मीद की जा रही है कि खान-पान, पहनावे और अभिव्यक्ति की अज़ादी के ममले में कुछ लोगों की मनमानी को हम बर्दाश्त करें. गांधी ने कहा, 'आज हमें देशभक्ति की एक नई परिभाषा सिखायी जा रही है जबकि विविधता स्वीकार नहीं करने वालों को देशभक्त कहा जा रहा है.'

उन्होंने कहा कि देश की आत्मा को सुनियोजित साजिश के जरिये कुचला जा रहा है जो कि चिंता की बात है.

गांधी ने आगे कहा कि मोदी सरकार ऐसी योजनाएं बनाने में व्यस्त है, जो उद्योग जगत के लोगों को फायदे पहुंचा रही हैं. देश में ऐसी सरकार की जरूरत है जो अपने हर नागरिक का ध्यान रखे, बिना भेदभाव के अपने वादों को गंभीरता से ले. देश को ऐसी सरकार बनाने की जरूरत है जो सभी नागरिकों को समान अधिकार और स्वतंत्रता दे.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश सरकारी संस्थानों को ध्वस्त कर दिया है.

गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा नीत सरकार देश में कानून का शासन कायम करने के अपने कर्तव्य पालन को तैयार नहीं है.

उन्होंने कांग्रेस के चुनावी वादे पर कहा कि यदि पार्टी सत्ता में आयी तो उनके क्रियान्वयन की निगरानी के लिए एक व्यवस्था विकसित की जाएगी.

उन्होंने कहा, 'हमने जो वादे किये हैं उन्हें लेकर मुझे कोई संदेह नहीं है. हमारी सरकार बनने के बाद उनके क्रियान्वयन की निगरानी के लिए एक व्यवस्था बनायी जाएगी.'

नई दिल्ली: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने देशभक्ति के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा. सोनिया ने कहा कि आज देश में लोगों को देशभक्ति की एक नई परिभाषा सिखायी जा रही है जबकि विविधता स्वीकार नहीं करने वालों को देशभक्त कहा जा रहा है.

गांधी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि वर्तमान सरकार असहमति को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि जब अपनी आस्था पर कायम रहने वालों पर हमले होते हैं तो ये सरकार मुंह मोड़ लेती है.

कार्यक्रम के दौरान सोनिया गांधी.

उन्होंने कहा कि हमसे उम्मीद की जा रही है कि खान-पान, पहनावे और अभिव्यक्ति की अज़ादी के ममले में कुछ लोगों की मनमानी को हम बर्दाश्त करें. गांधी ने कहा, 'आज हमें देशभक्ति की एक नई परिभाषा सिखायी जा रही है जबकि विविधता स्वीकार नहीं करने वालों को देशभक्त कहा जा रहा है.'

उन्होंने कहा कि देश की आत्मा को सुनियोजित साजिश के जरिये कुचला जा रहा है जो कि चिंता की बात है.

गांधी ने आगे कहा कि मोदी सरकार ऐसी योजनाएं बनाने में व्यस्त है, जो उद्योग जगत के लोगों को फायदे पहुंचा रही हैं. देश में ऐसी सरकार की जरूरत है जो अपने हर नागरिक का ध्यान रखे, बिना भेदभाव के अपने वादों को गंभीरता से ले. देश को ऐसी सरकार बनाने की जरूरत है जो सभी नागरिकों को समान अधिकार और स्वतंत्रता दे.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश सरकारी संस्थानों को ध्वस्त कर दिया है.

गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा नीत सरकार देश में कानून का शासन कायम करने के अपने कर्तव्य पालन को तैयार नहीं है.

उन्होंने कांग्रेस के चुनावी वादे पर कहा कि यदि पार्टी सत्ता में आयी तो उनके क्रियान्वयन की निगरानी के लिए एक व्यवस्था विकसित की जाएगी.

उन्होंने कहा, 'हमने जो वादे किये हैं उन्हें लेकर मुझे कोई संदेह नहीं है. हमारी सरकार बनने के बाद उनके क्रियान्वयन की निगरानी के लिए एक व्यवस्था बनायी जाएगी.'

Intro:New Delhi: In her first address for the 2019 Lok Sabha elections, Uinted Progressive Alliance chairperson, Sonia Gandhi, attacked Bhartiya Janta Party by saying that the party has always been dismissive to its political and ideological opponents. She also alleged that the Modi government has "destroyed the institutions" during the past 5 years.


Body:While addressing the event of People's Agenda- Jan Sarokar 2019, she said, "Regressive forces have systematically dismantled our institutions. The current government has undermined the welfare architecture that was laid down over past 65 years. The present government is not ready to respect the disagreement."

"This government is busy to create such schemes which can favour business tycoons. India needs a government who takes care of its each and every citizen, take their promises seriously, without any discrimination. India needs to form a government which gives equal rights and freedom of speech to all the citizens," she added.




Conclusion:The UPA chairperson also said that there should be "weight" in what a government says. She assured that the UPA government always fulfilled their promises and will keep on doing that.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.