नई दिल्ली : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है. दरअसल सोनिया गांधी का जन्मदिवस सोमवार नौ दिसंबर को है, लेकिन हाल ही में जिस तरह से देशभर में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं, इसे लेकर वह काफी दुखी हैं.
बता दें कि एक दिन पहले उन्नाव में पीड़िता के मृत्यु के बाद कांग्रेस ने अलग-अलग जगहों पर व्यापक विरोध-प्रदर्शन किया था और उन्नाव में प्रियंका गांधी ने पीड़िता के परिवार से मिलकर शोक-संवेदना प्रकट की थी. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधा था.
इसके पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायनाड में एक रैली के दौरान भारत को दुनिया का 'रेप कैपिटल' बताया था.
इसे भी पढ़ें- दुष्कर्म या हत्या के आरोप साबित होने पर हटाए जाएं नेता : सुब्रह्मण्यन स्वामी
गौरतलब है कि बीते दिनों में हैदराबाद, उन्नाव, बक्सर, मालदा सहित देश के विभिन्न हिस्सों से महिलाओं के प्रति जघन्य अपराध की घटनाएं बाढ़ की तरह सामने आई है. इन घटनाओं को लेकर देश में गुस्से की लहर है.