नई दिल्ली/रायबरेली: लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पहली बार यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी बुधवार को एकदिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचीं. उनके साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी हैं.
खबर है कि सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी यहां कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद सोनिया गांधी का अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में यह पहला दौरा है. रायबरेली दौरे के क्रम में सोनिया गांधी और प्रियंका यहां पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी.
बैठक में चुनावी परिणामों को लेकर चर्चा करेंगी.
पढ़ें: लॉन्चिंग से पहले सामने आईं चंद्रयान-2 की तस्वीरें, देखें यहां
बता दें कि सोनिया गांधी 2004 में पहली बार रायबरेली से चुनाव लड़ी थीं और तब से लेकर अब तक वह यहां की सांसद हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो इस बार कांग्रेस का राज्य में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. यहां से रायबरेली सीट पर ही कांग्रेस के जीत मिली है. राहुल गांधी खुद अपने परंपरागत सीट अमेठी से चुनाव हार गए.