बेंगलुरु : कर्नाटक के बंटवाल तालुक के कल्लडका में रहने वाले 45 वर्षीय एक व्यक्ति की गुरुवार को कोरोना वायरस से मौत हो गई, इसके बावजूद मृत व्यक्ति के बेटे ने इस दुख की स्थिति में भी एसएसएलसी परीक्षा दी.
बता दें कि गुरुवार को मौत की घोषणा तब की गई, जब उसका बेटा एसएसएलसी परीक्षा देना जा रहा था.बीमारी के कारण उस व्यक्ति को कुछ दिन पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे मैंगलोर के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. वहां उसका इलाज किडनी, लीवर और टीबी के लिए किया जा रहा था. हालांकि बाद में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
इसकी पुष्टि होने के बाद कल्लडका के निजी अस्पताल को सील कर दिया गया और गुरुवार को उसे मृत घोषित कर दिया गया.
पढ़ें - यादगार सैर : 1960-70 के दशक में लंदन-कोलकाता के बीच चलती थी अल्बर्ट बस
एसएसएलसी परीक्षा देने के बाद से बेटे को घर से अलग रखा गया है.मरने वाले व्यक्ति के परिवार में उसकी पत्नी, दो बेटियां और बेटे हैं.