लखनऊ: 14 दिसंबर को साल 2020 का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. ज्योतिषविदों के मुताबिक, इस साल सूर्य ग्रहण पर एक बेहद अशुभ योग बनने जा रहा है. सूर्य ग्रहण के दौरान इस बार गुरु चंडाल योग बनेगा. राहु और गुरु के एक ही स्थान पर बैठने से गुरु चंडाल योग बनता है. भारतीय समयानुसार, सूर्य ग्रहण सोमवार की रात 7 बजकर 3 मिनट से शुरू होगा, जो मंगलवार रात 12 बजकर 23 मिनट तक रहेगा.
मेष राशि: करें गायत्री मंत्र का जाप. वृषभ राशि: गृहस्थ जीवन में रखें सावधानी. मिथुन राशि: नौकरी में मिलेगी सफलता. कर्क राशि: आय पर पड़ सकता है असर. सिंह राशि: परिवार में आएंगी खुशियां. कन्या राशि: समस्याओं से मिलेगी मुक्ति. तुला राशि: सोच समझकर बोलें तो बेहतर. वृश्चिक राशि: हनुमान चालीसा का पाठ करें. धनु राशि: हेल्थ का रखें ध्यान. मकर राशि: धन लाभ होगा, अच्छे मौके मिलेंगे. कुंभ राशि: प्रोमोशन की संभावना बनेगी.