लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में युवक को एक जहरीला सांप पिछले एक महीने में आठ बार काट चुका है. इसके बाद भी युवक जीवित है, लेकिन सांप इस युवक को ही बार-बार क्यों डस रहा है अब यह एक पहेली बन गई है.
जिले के कुदरहा ब्लॉक के रामपुर गांव में इस समय युवक यश मिश्रा और एक नाग की चर्चा जोरों पर है. पिछले 45 दिन के अंदर यश को एक जहरीले नाग ने आठ बार डसा है, जिसके बाद यश दहशत में हैं कि आखिर उसके साथ यह घटना क्यों हो रही है.
यश के परिजनों का कहना है कि जिस दिन सावन महीने की शुरुआत हुई उसके पहले सोमवार को यश को टॉयलेट के बाहर एक जहरीले नाग ने काट लिया, जिसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए और प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे घर भेज दिया.
इसके बाद फिर तीसरे दिन इसी नाग ने यश को घर के पीछे बने नल के पास काटा, जिसके बाद परिजन फिर यश को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और इलाज के बाद फिर वापस लौट आए. इसी तरह 45 दिन के अंदर बार-बार यश को नाग काटता रहा, लेकिन यश इलाज के बाद ठीक होता और घर वापस आ जाता.
यश के परिजनों ने इस जहरीले नाग के प्रकोप से बचने के लिए झाड़-फूंक से लेकर कई तरह के पूजा पाठ भी कराए, लेकिन उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ. यश मिश्रा अभी पढ़ाई करता है लेकिन उसकी भोले शंकर में अटूट आस्था है.
यश के परिजनों का कहना है कि जब पहली बार यश के पैर में सांप ने काटा तो वो लोग काफी डर गए थे. दूसरी और तीसरी बार सांप के काटने के बाद यश को घर के दूसरे कमरे में रहने को कहा गया, लेकिन वहां भी सांप आकर यश को काटा. इतना ही नहीं परिवार के लोग यश की हर वक़्त निगरानी भी करने लगे. इसके बावजूद मौका मिलते ही नाग यश को काट लेता.
एक बार तो सांप के काटने के बाद यश की हालत काफी गंभीर हो गई थी और उसे इलाज के लिए लखनऊ तक ले जाना पड़ा था. शनिवार को फिर जब यश को सांप ने काटा तो परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. बार बार सांप के काटने से यश का मानसिक संतुलन भी खराब हो गया है. लेकिन जहरीले सांप के काटने के बाद भी उसकी हालत खतरे से बाहर है.
इस घटना के बाद लोग काफी डरे और सहमे हुए हैं. जहरीले नाग द्वारा बार-बार एक ही शख्स को डसने के पीछे आखिर क्या वजह हो सकती है यह तो बता पाना काफी मुश्किल है. लेकिन इस घटना ने लोगों के जेहन में इस कदर डर पैदा कर दिया है कि गांव में लोग खौफजदा है.
फिलहाल जिस जहरीले नाग ने यश को बार बार काट रहा है उसे एक सपेरे ने पकड़ लिया है. सपेरे को बुलाकर आनन-फानन में जहरीले नाग को तो पकड़वा दिया लेकिन उसके साथ एक और सांप भी मिला. जहरीले सांप को पकड़ने के बाद सपेरा उसे अपने साथ ले गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस जरूर ली है. लेकिन उन्हें अभी भी डर है कि कहीं वह नाग दोबारा उनके गांव में ना आ जाए और फिर पहले की ही तरह आतंक मचाने लगे.