ETV Bharat / bharat

असम-बांग्लादेश सीमा पर स्मार्ट बाड़ लगाने का काम जुलाई तक पूरा होगा : BSF प्रमुख - भारत-बांग्लादेश जल सीमा

BSF महानिदेशक विवेक कुमार जौहरी ने कहा कि इस साल क्षेत्र में भारी बारिश और फिर बाढ़ आने की वजह से सीमा पर स्मार्ट बाड़ लगाने की परियोजना के पूरा होने में छह महीने की देरी हो गई है. अब इस परियोजना को अगले साल जुलाई तक पूरा होने की उम्मीद है.

विवेक कुमार जौहरी ( फाइल फोटो )
विवेक कुमार जौहरी ( फाइल फोटो )
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 9:39 PM IST

नई दिल्ली : सीमा सुरक्षाबल (BSF) के प्रमुख ने यहां कहा कि असम में भारत-बांग्लादेश जल सीमा पर अगले साल जुलाई तक स्मार्ट बाड़ लगाने का काम पूरा हो जाने की उम्मीद है.

बीएसएफ महानिदेशक विवेक कुमार जौहरी ने कहा कि इस साल क्षेत्र में भारी बारिश और फिर बाढ़ आने की वजह से इस परियोजना के पूरा होने में छह महीने की देरी हो गई है. उन्होंने कहा कि इसकी पहले की समय सीमा दिसंबर 2019 थी.

जौहरी बांग्लादेश के अपने समकक्ष बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (BGB) के महानिदेशक मेजर जनरल शफीन-उल-इस्लाम के साथ प्रेस वार्ता से इतर बात कर रहे थे.

बीएसएफ प्रमुख ने कहा, 'काम क्रियान्वयन करने के चरण में हैं और यह जुलाई 2020 तक पूरा हो जाना चाहिए.'

पढ़ें- शाह ने ITBP मुख्यालय में चीन सीमा पर संचालन तैयारियों की समीक्षा की

बता दें, बीएसएफ असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर धुब्री में 55 किलोमीटर लंबी पट्टी में स्मार्ट बाड़ लगाने पर काम कर रहा है. नदी के प्रवाह पथ में बदलाव के चलते इस सीमावर्ती क्षेत्र से अवैध प्रवास और मवेशियों की तस्करी होती है.

नई दिल्ली : सीमा सुरक्षाबल (BSF) के प्रमुख ने यहां कहा कि असम में भारत-बांग्लादेश जल सीमा पर अगले साल जुलाई तक स्मार्ट बाड़ लगाने का काम पूरा हो जाने की उम्मीद है.

बीएसएफ महानिदेशक विवेक कुमार जौहरी ने कहा कि इस साल क्षेत्र में भारी बारिश और फिर बाढ़ आने की वजह से इस परियोजना के पूरा होने में छह महीने की देरी हो गई है. उन्होंने कहा कि इसकी पहले की समय सीमा दिसंबर 2019 थी.

जौहरी बांग्लादेश के अपने समकक्ष बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (BGB) के महानिदेशक मेजर जनरल शफीन-उल-इस्लाम के साथ प्रेस वार्ता से इतर बात कर रहे थे.

बीएसएफ प्रमुख ने कहा, 'काम क्रियान्वयन करने के चरण में हैं और यह जुलाई 2020 तक पूरा हो जाना चाहिए.'

पढ़ें- शाह ने ITBP मुख्यालय में चीन सीमा पर संचालन तैयारियों की समीक्षा की

बता दें, बीएसएफ असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर धुब्री में 55 किलोमीटर लंबी पट्टी में स्मार्ट बाड़ लगाने पर काम कर रहा है. नदी के प्रवाह पथ में बदलाव के चलते इस सीमावर्ती क्षेत्र से अवैध प्रवास और मवेशियों की तस्करी होती है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL37
BANGLA-BSF-FENCE
'Smart fence' along riverine Bangla border in Assam by July 2020: BSF DG
         New Delhi, Dec 29 (PTI) A project to plug border gaps and deploy a "smart fence" along the riverine India-Bangladesh front in Assam is expected to be completed by July next year, the BSF chief said here on Sunday.
         Border Security Force (BSF) Director General (DG) V K Johri said the project got delayed by about six months as the region received heavy rains, resulting in floods, this year.
         The earlier deadline was December, 2019, he added.
         The BSF chief was speaking on the sidelines of a press conference with his Bangladeshi counterpart, Border Guards Bangladesh (BGB) DG Maj. Gen. Shafeenul Islam.
         "The work is in the stage of execution and it should be completed by July, 2020," Johri said.
         The BSF has been working to deploy a "smart fence", powered by technical surveillance and alarm gadgetry, at an about 55-km-long stretch in Dhubri, across the Brahmaputra river in Assam.
         This border area is highly prone to illegal migration and cattle smuggling due to the changing course of the mighty river.
         A similar fence has been deployed by the BSF in the Jammu region, along the Pakistan border, as part of its Comprehensive Integrated Border Management System (CIBMS).
         The BSF is mandated as the primary force to guard the 4,096-km-long International Border (IB) with Bangladesh. PTI NES
RC
12291839
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.