जम्मू: सरकार की एडवायजरी के बाद जम्मू कश्मीर से अमरनाथ यात्री घर लौटने लगे हैं. पर्यटक भी राज्य से वापस आने की तैयारी कर रहे हैं. कई जगहों से बाहर से आए हुए छात्र भी अपने घर जा रहे हैं. हालांकि, गवर्नर ने साफ कर दिया है कि पैनिक जैसी स्थिति नहीं है.
आपको बता दें कि आतंकी खतरे के मद्देनजर अमरनाथ यात्रियों को लौटने की सलाह दी गई है.
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को एक एडवाइजरी जारी की थी. इस एडवाइजरी में कहा गया था कि राज्य में बड़े आतंकी हमले के इनपुट हैं इसलिए आप लोग जल्द से जल्द अपनी यात्रा को पूरी कर लौट जांए.
पढ़ें: अमरनाथ यात्रा पर आतंकी साया, श्रद्धालुओं को J-K से लौटने का सुझाव
इस फैसले के बाद सभी यात्री अपने-अपने गंतव्य को लौटने लगे हैं. लोगों का कहना है कि अधूरी यात्रा करके अच्छा नहीं लग रहा है और सरकार की तरफ से कोई भी सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है.
इस बीच ये भी खबर है कि जम्मू से आने वाली फ्लाइट का किराया कई गुणा बढ़ा दिया गया है. दूसरे वाहन वाले भी मनमाना चार्ज वसूल रहे हैं.