लखनऊ : कोरोना पॉजिटिव पाई गईं बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर के मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. उत्तर प्रदेश प्रशासन ने उनके खिलाफ लखनऊ के सरोजनी नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. कनिका कपूर पर जानकारी छिपाने और लापरवाही बरतने का आरोप है.
कनिका कपूर के खिलाफ आईपीसी की धारा 182, 269, 270 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. कनिका कपूर के खिलाफ आपातकालीन स्थिति में अपनी बीमारी छिपाने और लापरवाही बरतने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है.
![एफआईआर की कॉपी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6485389_im.png)
लखनऊ जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि लखनऊ का ताज होटल अगले आदेश तक बंद रहेगा, क्योंकि कनिका कपूर ने इसी होटल में एक पार्टी में भाग लिया था.
कनिका के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की एक टीम कल्पना टावर पहुंची और उसे सेनेटाइज किया. कनिका कल्पना टावर में ही ठहरी थीं.
इसके अलावा स्वास्थय विभाग की टीम कनिका के मामा के घर भी पहुंची और उनके मामा के घर सहित पूरे इलाके को सेनेटाइज किया.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सिंगर कनिका कपूर की सभी पार्टियों की जांच के आदेश दिए गए हैं. जिलाधिकारी लखनऊ इसकी जांच करेंगे और रिपोर्ट गृह विभाग को सौंपेंगे.
![वसुंधरा राजे के साथ कनिका](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6480427_t.jpg)
कनिका कपूर में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद उनको एम्बुलेंस से एसजीपीजीआई मे भर्ती किया गया है. जहां पर उनका उपचार चल रहा है.
कनिका ने आज इंस्टाग्राम पर लिखा, 'पिछले चार दिनों से मुझमें फ्लू के लक्षण थे, मैंने अपनी जांच कराई और पाया कि मैं कोविड-19 पॉजिटिव हूं. मैं और मेरा परिवार अभी बिल्कुल अलग-थलग रह रहे हैं और इससे ठीक होने के लिए चिकित्सकों की सलाह का पालन कर रहे हैं.'
हाल ही में लंदन से लखनऊ लौटीं कनिका ने आगे लिखा, 'मैं जिन लोगों के संपर्क में आई हूं, उनका भी परीक्षण किया जा रहा है.'
चारों ओर कोरोना वायरस के इस घातक प्रभाव के बीच उन्होंने लोगों को उचित सावधानी बरतने की सलाह दी है.
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग हुई थी लेकिन तब ऐसे लक्षण सामने नहीं आए थे.
भारत में कोरोना : छह की मौत-200 से ज्यादा पीड़ित, महाराष्ट्र में चार शहर और दिल्ली में मॉल्स बंद
कनिका कहती हैं, 'इस स्तर पर मैं आप सभी से यही आग्रह करना चाहूंगी कि आप खुद को दूसरों से अलग रखें और संकेत मिलने पर अपनी जांच कराएं. मैं ठीक हूं, एक सामान्य फ्लू और हल्के बुखार की तरह महसूस कर रही हूं. इस वक्त हमें एक जिम्मेदार व जागरूक नागरिक बनने और दूसरों के बारे में भी सोचने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि हम बिना डरे इससे केवल तभी उबर सकते हैं, जब हम विशेषज्ञों और अपने स्थानीय प्रशासन, राज्य व केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे.